instagram threads का उपयोग कैसे करते हैं? | instagram threads kya hai | what is threads in instagram

इंस्टाग्राम थ्रेड्स इंस्टाग्राम टीम द्वारा बनाया गया एक Standalone मैसेजिंग ऐप है, जिसे यूजर ट्विटर के जैसे पोस्ट कर सकता है और इंस्टाग्राम जैसे फोटो , वीडियो और अपने दोस्तों से बाते कर सकता है , यानि की Instagram threads में ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों के फ्यूचर दिए हुए है , इस को लॉन्च करते ही लाखो लोगो ने Instagram threads पर अपना अकाउंट बना लिया है

मेटा का यह threads को 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया है , यह ऐप android और iOS केलिए उपलब्ध है इसको प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है इसमें आप Text based conversations कर सकते है और बहोत सारे अन्य विशताये इस instagram threads में है 

Instagram threads क्या हैं?

इंस्टाग्राम थ्रेड्स एक ऐसा ऐप है जिसमे आपके दोस्तों के साथ आप बाते कर सकते है , अपने विचार रख सकते है और आप इसमें photos भी अपलोड कर सकते है , यह बिलकुल twitter जैसा है और इसमें Instagram के कुछ फ्यूचर दिए है जिसे यूजर को बेहतर सर्विस मिलेगी यानि की यूजर ट्विटर जैसे पोस्ट भी कर सकेंगे , दोस्तोंके साथ बाते भी कर सकेंगे और फोटो और वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे यही नहीं आप twitter में जैसे retweet होती थी वैसी ही इसमें आप repost कर सकते है यह दुनिया के 100 देशो में उपयोग कर सकते है लेकिन यह European Union के उपयोग नहीं कर सकते है

threads एक इंस्टाग्राम का ही एक अलग वर्सन कह सकते है क्योकि इसमें इंस्टाग्राम जैसे फ्यूचर्स आपको मिलेंगे , इसमें एक साथ 10 फोटो को अपलोड करने की सुविधा है , instagram threads को install करने केलिए दो तरीके है जिसमे से एक है आप google play store से इनस्टॉल करिये और दूसरा आप इंस्टाग्राम में से threads के ऑप्शन पर क्लिक करने से आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते है  आज के ब्लॉगपोस्ट What is Instagram Threads in Hindi? में जानते है इंस्टाग्राम थ्रेड्स की कुछ विशेषताएं

और पढ़े : instagram se paise kaise kamaye

Instagram threads की विशेषताए

इंस्टाग्राम के द्वारा जब यह लॉन्च हुवा तब से हर जगह इसकी ही चर्चा हो रही है तो हम इस  पोस्ट instagram threads in hindi में कुछ विशेषताएं के बारे में जानेंगे जिसे आपको इस नए ऐप के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकेंगे 

Text based conversations

इसमें आप अपने दोस्तों के साथ बाटे कर सकते है , जैसे इंस्टाग्राम में और अन्य सोशल मीडिया में करते है ऐ ही , इसमें आप 500 शब्दों में अपने विचार पोस्ट भी कर सकते है यानि की आप जैसे पहले twitter में करते थे वैसे ही आप threads में भी पोस्ट कर सकेंगे , ट्वीटर में से लोग अब थ्रेड्स में आ रहे है क्योकि ट्विटर में 280 शब्दों में ही पोस्ट करने की सुविधा है इसलिए इसमें threads लोगो को ज्यादा पसंद आ रहा है

Status updates

इस ऐप का एक फ्यूचर है स्टेटस जिसमे आप अपने दोस्तों को अपने मौजूदा एक्टिविटी के बारे में बता सकते है यानि की आप म्यूजिक सुन रहे है या कुछ भी कर रहे है आप अपने दोस्तों को स्टेटस से बता सकते है , यह feature से अपने दोस्तों के साथ आप ज्यादा जुड़ सकेंगे , यह स्टेटस अपडेट लोगो को बहोत पसंद आने वाला है ऐसा अनुमान है

community discussions

आप इसमें अलग टॉपिक पर बाते कर सकते है यानि की आप आपकी community के साथ discussion कर सकते है और आप अपने following favorite creators को फॉलो भी कर सकते है जैसे इंस्टाग्राम में और ट्विटर में करते है , जैसे टवीयर में हैशटैग से आप उन टॉपिक पर discussion कर सकते थे , वैसे ही इस Instagram threads app में भी आप कम्युनिटी बनाकर अपने विचार रख सकते है , Threads App in Hindi में  है twitter vs threads में कौन बेहतर है  

twitter vs threads which is better

इसकी चर्चा बहोत ही चल रही है की twitter और threads में से कौन बेहतर है तो जानिए , दोनों में बहोत सारे अलग feature है जो एक दूसरे को अलग करता है , जैसे की twitter में आप 280 शब्दों में पोस्ट कर सकते है जब की Instagram threads में 500 शब्दों में पोस्ट कर सकते है , ट्वीटर में बहोत सारी लिमिटेशन है लेकिन instagram threads में आप स्वतंत्र है इसलिए लोग threads app को ज्यादा पसंद कर रहे है 

हाल में ही ट्वीटर में मालिक elon musk ने फेसबुक में मालिक mark zuckerberg पर आरोप लगाया है की उसने ट्विटर के भूतपूर्व कर्मचारी को नौकरी देकर , ट्वीटर जैसा ऐप बनाया है , लेकिन सही कहे तो ट्विटर से ज्यादा सुविधा instagram threads में मिलती है 

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम थ्रेड्स एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे आप बहोत सारे फीचर्स का उपयोग कर सकते है , इसको फेसबुक के टीम ने बनाया है जो twitter जैसा है इसलिए टट्विटर की जगह लोग अब इसका उपयोग कर सकते है , यह दुनिया के 100 देशो में बहोत ही प्रचलित हो चूका है और लोग इसको पसंद भी कर रहे है , आज का हमारा लेख instagram threads kya hai कैसा लगा आप हमे जरूर बताना और ऐसे ही ब्लॉगपोस्ट पढ़ने केलिए आप हमारे अन्य पोस्ट पढ़ सकते है , धन्यवाद

FAQ

क्या इंस्टाग्राम थ्रेड्स इंस्टाग्राम से अलग ऐप है?

हाँ , इंस्टाग्राम थ्रेड्स एक इंस्टाग्राम द्वारा बनायीं गई स्टैंडअलोन ऐप है जिसमे आप 500 शब्दों में अपने विचार रख सकते है , फोटो , वीडियो और अपने दोस्तों से बाटे कर सकते है

क्या मैं कस्टमाइज़ कर सकता हूँ कि इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर मेरे स्टेटस अपडेट कौन देखेगा?

हाँ , इसमें आपके प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है , आप इसमें सेटिंग करके आप का स्टैट्स कोण देखेगा उसको पसंद कर सकते है

क्या मैं इंस्टाग्राम थ्रेड्स में मल्टीमीडिया सामग्री अपलोड कर सकता हूँ?

हाँ , आप फोटो , वीडियो को अपलोड कर सकते है

Leave a Comment