लिंक्डइन मार्केटिंग क्या है? 2024 के लिए रणनीति और सुझाव

LinkedIn के इस खास आर्टिकल में आपका स्वागत है , आज हम  लिंक्डइन मार्केटिंग के विषय में बात करेंगे , जिसमे बात करेंगे की आप आप LinkedIn  profile को कैसे ग्रो कर सकते है , मतलब की आप LinkedIn followers kaise badhaye और linkedin se lead generate kaise kare और बहोत कुछ आज हम आज इस आर्टिकल में सीखेंगे और कुछ ऐसे खास सीक्रेट बाटे के बारे में जानेंगे जिसे सिखने केलिए आपको हजारो रुपये खर्च करने पड़ते है।  तो चलिए जानते है।

LinkedIn marketing strategy क्या है ?

हम सभी LinkedIn का उपयोग करते है लेकिन इसे सही से उपयोग नहीं कर पाते है जिसे हम इसमें कोई कमाई नहीं कर पाते है , और अच्छी नौकरी नहीं ले सकते , लेकिन  LinkedIn marketing से आप अपने प्रोफाइल में हजारो का ट्रैफिक ला सकते है , followers  बढ़ा सकते है और आगे बढ़ सकते है , इसके लिए आप बहोत सारे कोर्स कर सकते है जैसे की vaibhav sisinty linkedin course , यह कोर्स आपको कुछ दिनों में अपनी LinkedIn profile optimization करके आप आसानी से अपने लिए नौकरी और अपने बिज़नेस केलिए lead generate कर सकते है।

इस प्लेटफार्म में ज्यादातर वह लोग होते है जो बिज़नेस के साथ जुड़े हुए है , यह इंस्टाग्राम जैसा नहीं है , इसलिए यह आपके भविष्य केलिए अच्छा है , इसमें आप नौकरी ढूंढ रहे है तो आपको नौकरी और आप अपने बिज़नेस को आगे लेजाना चाहते है तो आप इसे LinkedIn से आगे ले जा सकते है।

तो LinkedIn profile को हम कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहचा सकते है और हम कैसे अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करे की हम ज्यादा लोगो से जुड़ सके , तो ऐसे कुछ तरीको को LinkedIn marketing strategy कहते है। LinkedIn Marketing Tips in Hindi में अब सकते है प्रोफाइल कैसे बनाते है।

लिंक्डइन प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ेशन कैसे करें

आप के पास LinkedIn account नहीं है तो आप पहले इसे बना ले , पर आपको नहीं पता की LinkedIn account kaise banaye तो आप हमारे और आर्टिकल पढ़ सकते है , लिंक्डइन प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ेशन करने केलिए आपको  LinkedIn profile में आपको सभी जानकारी आपको LinkedIn को देनी है , जैसे की आप कहा से पढ़े है , आपको किस कार्य में ज्यादा अच्छा लगता है , आप कोनसी जॉब लेना चाहते है , सभी प्रकार की जानकरी आपको देनी होगी।

आपको अपनी फोटो सही और प्रोफेशनल डालनी होंगी , और फोटो के पीछे कवर इमेज आपके विषय के मुताबित होनी चाहिए , मतलब की आप डिजिटल मार्केटिंग के रूचि रखते है तो आपको digital marketing के बारे में कुछ लिख कर आप वहा रख सकते है , यह कवर आपको canva में फ्री में मिल जायेंगे।

सबसे ज्यादा जरुरी है अनुभव , आपके पास कितना अनुभव है यह आपको जरूर लिखना है , क्योकि आपको नौकरी उसी अनुभव से मिलती है , पर आपके पास अनुभव नहीं है तो कोई बात नहीं , लेकिन जब भी आपके पास कोई अनुभव हो जाये तब उसको प्रोफाइल में जरूर लिखना है।

उसके बाद आता है about us यानि की  आपकी आपके बारे में आप कौन है , आप क्या करते है आपको क्या करना है सब कुछ आपको लिखना है , जिसे सामने वाला इंसान आपके बारे में जान सकता है।

इसके बाद आता है Services , मतलब की आप कोई सर्विस देते है , जैसे की search engine optimization , तो आप service में लिख सकते है की में इस प्रकार की सर्विस देता हु , और मेरा प्राइस यह है , और बहोत कुछ आप इसमें लिख सकते है।

यह सब लिखने के बाद आपके पास कोई Licenses & certifications है तो आप इसे प्रोफाइल में जरूर लिख सकते है , जिसे आप आसानी से नौकरी ले सकते है और जो लोग आपकी प्रोफाइल देखेंगे उसे भी प्रभावित कर सकते है।

सबसे जरुरी अब सीखते है , यह आपको बहोत महेंगे कोर्स में सिखाया जाता है , यह है कीवर्ड का उपयोग , मतलब की आपको LinkedIn में कुछ ऐसे कीवर्ड का उपयोग करना है जसी आप आसानी से रैंक हो सकते है।  जैसे की आप search engine optimization जेलिए जॉब लेना चाहते है , तो आप प्रोफाइल में लिखेंगे seo expert और seo executive , तो यह ऐसे कीवर्ड है जो लोग नौकरी देने केलिए सर्च करते है , तो इस कीवर्ड का उपयोग करेंगे तो आप जल्दी रैंक हो सकते है।

इसके बारे में विस्तार से जानने केलिए आप मुझे LinkedIn पर फॉलो कर सकते है। फॉलो करने केलिए अभी FOLLOW NOW पर क्लिक कर सकते है। आपको और विस्तार से जानना है तो LinkedIn Profile Optimization in Hindi का आपको  हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ना है।

LinkedIn verification badge कैसे मिलता है ?

आपको अपनी प्रोफाइल में LinkedIn verification badge दिखाना है तो आपको डिजि लॉकर से अपने आप को वेरीफाई करना होगा , इसमें आपको digilocker में लॉगिन होना होगा , उसके बाद digilocker आपकी जानकारी लिंकेडीन को देगा , उसके बाद आपकी एक तस्वीर खींचनी होंगी , उसके बाद आप वेरीफाई हो जायेंगे। LinkedIn verification badge से आपको 60% ज्यादा प्रोफाइल व्यू मिलते है। तो वेरीफाई जरूर करना है।

लिंक्डइन पर नेटवर्क कैसे बनाएं

सबसे पहले यह जान लीजिये की नेटवर्क होता क्या है ? लिंक्डइन में जब भी आप किसे से जुड़ते है मतलब की जैसे की आप फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है , वैसे ही लिंक्डइन  में आप किसे से जुड़ते है तो इसे कहते है कनेक्ट , और उसे कनेक्ट के बहोत सारे कनेक्ट बनते है इसके कहते है लिंक्डइन नेटवर्क , इसके आप उन लोगो को ही कनेक्ट करिये तो आपके जैसे है जैसे की आपके जैसा काम करते है। आप लिंक्डइन पर कनेक्शन बनाने के टिप्स से कुछ सिख सकते है।

  • डिजिटल मार्केटिंग वाले सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग वाले से जुड़े
  • वेबसाइट डिज़ाइन वाले वेबसाइट डिज़ाइन वालो से जुड़े
  • ग्राफ़िक डिज़ाइन वाले सिर्फ ग्राफ़िक डिज़ाइन वालो से जुड़े

जिसे आप एक ही नेटवर्क में आ जायेंगे और फिर आप जब भी कुछ पोस्ट करेंगे तो आपको ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिलेंगे और आप जल्दी आगे बढ़ सकेंगे , यह सिर्फ सामान्य जानकारी है , इसे विस्तार से जानने केलिए हमे लिंकेडन पर फॉलो जरूर करिये , इसमें आपको कुछ ऐसी जानकरी मिलेंगी जिसे आप कुछ ही समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जुड़ सकते है और ज्यादा फोल्लोवेर्स बढ़ा सक ते है। ऊपर के FOLLOW NOW पर क्लिक करिये और अपनी प्रोफाइल को आगे बढ़ा सकते है। लिंक्डइन मार्केटिंग टिप्स में अब कंटेंट के बारे में सीखते है , तो चलिए जानते है।

और पढ़े : क्या आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं? यहां जानें कैसे

LinkedIn Content creation कैसे करते है

यह एक बहोत लम्बा विषय है इसे इस आर्टिकल में समजना मुश्किल है लेकिन आप सिख सकते है , चलिए कुछ जानकारी से समझते है , लिंकेडन में आप कुछ भी पोस्ट कर सकते है , जैसे की टेस्ट , इमेज , वीडियो , डॉक्यूमेंट , तो हम ऐसा क्या लिखे जिसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तह पोहच सके , और कोनसी पोस्ट और किस तरीके की पोस्ट वायरल होंगी यह हम कैसे पता लगा सकते है ? लिंक्डइन पर पोस्ट लिखने के टिप्स से आप यह सिख सकते है।

हम थोड़ी जानकरी लेते है यह जानकारी मेने vaibhav sisinty से सीखी है , यह एक बहोत बड़े फाउंडर है जो LinkedIn के बारे में वर्कशॉप करते है , उन्होंने कहा की टेक्स्ट प्रकार की पोस्ट ज्यादा  चलती है ,  उसके बाद इमेज और उसके बाद वीडियो और फिर डॉक्यूमेंट , तो आपको ज्यादा सिर्फ टेक्स्ट प्रकार का कंटेंट आपको लिखना है

कैसे लिखना है ? यह जानकरी में इस आर्टिकल में नहीं बता सकता क्योकि इसे पढ़ने से नहीं सीखते इसे देख कर सकते है , तो आप मेरा प्रोफाइल चेक कर सकते है और मुझे फॉलो कर सकते है , में आपको वहा आपको कंटेंट कैसे लिखते है इसके बारे में सिखाऊंगा जिसे आप आसानी से रैंक हो सकते है। हम आपको LinkedIn Content Strategy in Hindi में भी सीखा सकते है और LinkedIn marketing strategy से आगे बढ़ सकते है।

लिंक्डइन पर लीड जनरेशन कैसे करें

linkedin marketing strategy में सबसे जरुरी है की आप अपने बिज़नेस केलिए लीड कैसे ला सकते है ? और कैसे अपने बिज़नेस केलिए ग्राहक ला सकते है , इसके लिए आपको हमारा और आर्टिकल पढ़ना होगा , पर आपको हम यहां कुछ जानकरी देते है जिसका उपयोग करके आप LinkedIn se lead generate कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है।

  • आपको पहले एक लिस्ट बनानी है की आपको किन लोगो को अपनी सर्विस केलिए मैसेज करना है।
  • लिस्ट बनाने के बाद सभी लोगो को कनेक्ट रिक्वेस्ट भेजनी है पर सिर्फ कनेक्ट रिक्वेस्ट ही नहीं भेजनी है इसमें कुछ personal message भी लिखना है जिसे पढ़कर , कनेक्ट रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेने का चांस ज्यादा है।
  • एक बार उस कनेक्ट रिक्वेस्ट को स्वीकार ने के बाद आपको उनसे कुछ बिज़नेस के बारे में बात करनी है , की क्या परेशानी है और बहोत कुछ , और फिर आपको अपनी सर्विस के बारे में बताना है जिसे आपकी सर्विस लेने केलिए वह राजी हो सकता है।
  • पर मेसेज का जवाब नहीं देते है तो आपको दूसरी बार उसे मेसेज करना है और कहना है की मेने आपको एक मेसेज भेजा है , और बहोत कुछ जिसे वह खुश हो जाये।
  • और तरीके है जिसे आप lead generate कर सकते है। तो इसे सिखने केलिए हमे LinkedIn पर Follow जरूर करना है , उसमे आपको विस्तार से lead generation के बारे में सिखाया जाता है।  फॉलो करने केलिए ऊपर follow now पर क्लिक कर सकते है।

LinkedIn marketing strategy कैसे सीखते है ?

इसको सिखने केलिए आपके पास बहोत तरीके है , आपको जो सही लगे आप वहा से सिख सकते है , और आपको हमेशा सीखते रहना चाहिए ताकि आप LinkedIn में और आगे बढ़ सके , तो चलिए जानते है की हम कैसे और कहा से सिख सकते है।

LinkedIn Learning

LinkedIn marketing strategy सिखने केलिए यह लिंकेडीन द्वारा ही सिखाया जाता है इसमें आपको लिंकेडीन के बेसिक से प्रो तक का कोर्स मिल सकते है ,  और इसमें आपको Certificate भी मिल सकते है लेकिन यह फ्री नहीं है , आपके पास LinkedIn pro है तो आप इसमें से सिख सकते है , लेकिन हम आपको और भी तरीके है जिसे आप फ्री में सीख सकते है इसके बारे में बातएंगे और फ्री में सिख सकते  है।

LinkedIn online courses

आप ऑनलाइन इस कोर्स को करना चाहते है तो यह सबसे अच्छा प्लेटफार्म है इसमें आप अपने लैपटॉप में आप यह कोर्स कर सकते है , इसमें बेसिक तो प्रो तक का कोर्स मिल सकते है , इसमें आपको LinkedIn marketing , LinkedIn से सेल्स कैसे कैसे लाते है , Linkedin se leads kaise generate kare और linkedin followers kaise badhaye जैसे कोर्स सिखाये जाते है।

इसमें आप Coursera जैसे प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है , और udemy और अन्य यूट्यूब चैनल भी है जो आपको यह कोर्स करा रहे है , अभी सबसे प्रचलित growth school का LinkedIn 5 day workshop है इसमें आपको linkedin profile optimization kaise kare और linkedin content create kaise kare के बारे में सिखाया जाता है और बहोत कुछ है जो आपको यहां सिखाया जाता है।

LinkedIn Groups

सबसे आसान तरीका है लिंकेडीन ग्रुप इसमें आपको अपने पसंद के ग्रुप में ज्वाइन होना है , इसमें आपको बहोत सारी जानकारी मुफ्त में मिल सकती है , इसमें लोग पोस्ट करते रहते है , आप search engine optimization के गलिंकेडीन ग्रुप में ज्वाइन होना चाहते है तो आप अभी join LinkedIn group पर क्लिक कर सकते है। और सिख सकते है।

निष्कर्ष

हमने आज के LinkedIn marketing strategy में आर्टिकल में सीखा की कैसे हम अपनी LinkedIn profile को ग्रो कर सकते है और फॉलोवर्स बढ़ा सकते है , इस LinkedIn course में हम और भी जानकारी लेंगे जो आपके लिए बहोत नयी होंगी , हम ऐसे जानकरी प्राप्त करेंगे जिसे आप कोई भी महंगे कोर्स से नहीं सिख सकते , तो आप हमसे जुड़े रहिये और हमारे अन्य आर्टिकल जरूर पढ़ते रहिये , आपका कुछ प्रश्न है तो आप पूछ सकते है।

 

Leave a Comment