क्या आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं? यहां जानें कैसे

स्वागत है आपका हमारी इस डिजिटल दुनिया में यानि की हमारी वेबसाइट learnfordigital में , आज का विषय डिजिटल मार्केटिंग क्या है बेहत खास है क्योकि आज हम बात करेंगे ऐसे एक कोर्स के बारे में जो आपका भविष्य सरकारी नौकरी से भी सुन्दर बना देगा और पैसा जितना चाहो इतना कमा सकते हो और खास बात तो यह है की इसमें आपको अगर work from home करना चाहते हो तो वह भी कर सकते हो।

तो आज हम लेके आपकी सेवा में हाजिर है digital marketing kaise kare hindi यानि की digital marketing kaise kiya jata hai यानि की online marketing kaise kare जिसमे हम सीखने आसान भाषामे digital marketing के ऐसे राज ( Top secret strategy) के बारे में जो आपको कोई नहीं बताएगा जिसे आप कम समय में सिख सकते है तो चलिए कुछ सीखे।  तो सीखते है digital marketing kaise sikhe और कैसे सीखते है। 

और पढ़े : 

Digital marketing क्या है ? कैसे सीखे ?

अपने मार्केटिंग शब्द तो सुना होगा सही कहा ना ? लेकिन आपको पता नहीं होगा की  digital marketing kaise sikhe तो चलिए समझते है जैसे की आपको मालूम है की किसीभी चीज या वस्तु का प्रचार उसे हम मार्केटिंग कहते है और सही भी है लेकिन हम सिख रहे है internet marketing kya hai ( digital marketing mein kya hota hai ), मतलब की काम पुराना पर तरीका सही , यानि की पहले हम न्यूज़ पेपर में किसी वस्तु का विज्ञापन देते थे , जिसे लोग पढ़कर हमारी दुकान में आते थे ,लेकिन अब जमाना बदल चूका है तो अब क्या हम न्यूज़ पेपर में देंगे ?

अरे नहीं भाई साहब अब हम देंगे मोबाइल में ,इंटनरेट के जरिये सही कहा ना ? ताकि कम समय में ज्यादा मुनाफा हो सके. आपके मन में प्रश्न हुआ की कहा कहा पर होता है यह मार्केटिंग तो सुनिए सोशल मीडिया ,मोबाइल ,ईमेल,वेबसाइट ,कंप्यूटर हर जगह जहा इंटरनेट मौजूद है वहा आपको काम आने वाला है।

तो डिजिटल मार्केटिंग में करियर आप कैसे बनायेगे जरा यह समज लीजिये। digital marketing kya hai इसके बारे में हमने सीखा अभी इनमे करियर कैसे बनाते है यह सीखते है।  

what is digital marketing in hindi

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे

डिजिटल मार्केटिन सिखने केलिए आपको बहोत सारे ऑनलाइन कोर्स मिल जायेंगे आप वहा से सिख सकते है , और कुछ कोर्स आपको YOUTUBE से भी सिख सकते है लेकिन आपको एक अच्छा और प्रोफेशनल कोर्स सीखना है तो आपको upgrade का Advanced Certificate in Digital Marketing and Communication करना चाहिए इसमें आपको अच्छे से सिखाया जायेगा और इसे सिखने के बाद आपको नौकरी भी मिल जाएँगी तो आप को प्रोफेशनल तरीके से सीखना है तो आपको आपको इस कोर्स को करने पर विचार करना चाहिए 

Read More : Free Digital Marketing course 

डिजिटल मार्केटिंग में करियर ?

अगर आप सोच रहे है की यह छोटा सा क्षेत्र है तो समज लीजिये यह बहोत बड़ा क्षेत्र है वह आप 10 से ज्यादा अलग अलग digital marketing jobs कर सकते है और सब एक से बढ़कर एक जॉब है , जिसमे मेनेजर ,सोशल मीडिया का प्रचार का काम , अगर आपको अच्छ लिखना आता  है तो कंटेंट राइटिंग कर सकते है. 

अगर आपको search engine optimization के बारे में ज्ञान है तो आप वहा लगभग 30 से 60 हजार सैलरी में काम मिल सकता है और अगर आपको blog में अपना भविष्य बनना है तो आप घर बैठे लाखो कमा सकते है अगर आपको नहीं पता blog kaise likhte hai तो हमारी वेबसाइट में ब्लॉग कैसे बनाते है जरूर पढ़े। अगर आपको जानना है की digital marketing jobs मिलती है तो आपको linkdin में अपना प्रोफाइल बना लेना चाहिए। 

आप Digital marketing me job kaise paye in india सर्च करेंगे तो आपको बहोत सारी digital marketing jobs मिलेगी और जिसमे आप apply करके अपना करियर बना सकते है। जिसमे digital marketing manager और digital marketing executive jobs जैसी पोस्ट केलिए आवेदन कर सकते है। 

कुछ समय केलिए आप digital marketing internship भी कर सकते है जिसमे आपको कम पैसे दिए जायेगे पर सिखने को बहोत मिलेगा।आप इसका कोर्स करके आसानी से सिख सकते है अगर आपको नहीं पता की  digital marketing course kya hai और digital marketing course kitne din ka hota hai तो हमारे और आर्टिक्ल जरूर पढ़िए। 

इस मार्केटिंग करियर में आपको जॉब शॉपिंग वेबसाइट ,रिटेल व्यापारी जिसको अपना व्यापार ऑनलाइन लेजाना चाहता है उसमे आप खूब पैसा बना सकते हो। जैसे अगर आपको वेबसाइट कैसे बनाते है पता है तो आप आसानी से लाखो रूपया घर बैठे कमा सकते हो। digital marketing job me kya karna hota hai के बारे में विस्तार से पढ़ने केलिए हमारे आर्टिकल जरूर पढ़िए। हम इसमें आपको digital marketing job kaise kaare के बारे में विस्तार से सिखाएंगे जिसे आप आसानी से कोई भी नौकरी कर सकते है। 

हम इस वेबसाइट में digital marketing strategy के बारे में सीखेंगे तो हमारे अन्य आर्टिक्ल जरूर पढ़े। सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग ही नहीं आजकल हुमानोइड रोबोट के बारे में लोग ज्यादा सीखना चाहते है तो हमारे वह लेख जरूर पढ़े। आप digital marketing course kaise kare सीखना चाहते है तो आप आसान भाषा में यहाँ से सिख सकते है इसकेलिए हमारे अन्य आर्टिकल जरूर पढ़िए।  

इसे पढ़े : साइबर सिक्योरिटी क्या है ? 

शायद अपने कही न कही पढ़ा होगा या तो सुना होगा लेकिन यह इनके प्रकार है वह शायद आपको नहीं पता होंगे मेरा मतलब है आपको डिजिटल मार्केटिंग के कितने प्रकार होते है ? वह शायद आपको पता नहीं होगा तो आज चलिए समज लेते है Types of digital marketing तो चलिए शरू करते है।

अगर आपको नहीं पता digital marketing kaha se sikhe तो हमारे और आर्टिकल पढ़िए आप आसान भाषा में इसे सिख सकते है। आपके पास अच्छी टीम है तो आप एजेंसी भी चालू कर सकते है ,आपको Digital marketing agency in Hindi के बारे में जानना है तो हमारे और आर्टिकल पढ़िए। digital marketing me career kaise banaye को समझने के बाद अब हम सीखते है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन

यह सबसे ज्यादा चलने वाला और सबसे ज्यादा काम माँ कोर्स है क्यों ? जरा समज लीजिये मान लीजिये आपके पास एक वेबसाइट है अपने लाखो रुपये खर्च किये लेकिन अगर वहा लोग देखने ही नहीं आ रहे तो उसका फायदा क्या ?

अगर आपकी वेबसाइट शॉपिंग साइट है तो आपको लाखो का नुकशान हो सकता है इसीलिए उस वेबसाइट की खामी दूर करने केलिए सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन  ( search engine marketing kya hai ) करना पड़ता है जिसे google साइट को रैंक करेगा और वेबसाइट में लोग आने लगेंगे।

SEO में आपको keyword research करना पड़ता है ताकि गूगल समज सके की क्या दिखाना है और किनको दिखाना है। इसके लिए keyword research tools होते है जिसमे आप सही से जानकारी ले सकते है।

यहाँ हम सिर्फ ऊपर ऊपर से सीखेंगे ज्यादा सिखने केलिए आप हमारी वेबसाइट में Seo kaise kare जरूर पढ़े। जिसमे आपको seo kya hai ( seo kya hota hai in hindi ) के आर्टिकल मिल जायेंगे।

digital marketing kya hai in hindi में सबसे जरुरी seo है क्योकि अगर आप seo सिख गए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। इन seo में Hindi SEO techniques सिखाय जाती है जिसे आप अपनी वेबसाइट को आर्गेनिक तरीके से आगे बढ़ा सकते है। 

और पढ़े : 

सोशल मीडिया

आप इंस्टाग्राम तो उस करते होंगे और फेसबुक भी तो ऐसे सोशल मीडिया ऐप और वेबसाइट मो ऑप्टिमाइज़ करना वही कहलाता है सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन जिसमे आपको आपके ग्राहक के अकाउंट को अपडेट रखना है लोगो से जुड़ना है अपने online business के बारे में बताना है जिसे वहा से लोग खरीदी कर सके ,इसमें organic traffic और paid traffic होता है , जो हम दूसरे आर्टिकल में विस्तार सेसमझेंगे । 

यहां सिर्फ आपको यह समझना है की आपको social media के काम करना है. अगर आपको जानना है social media marketing in hindi हमारा अन्य लेख पढ़े। 

ईमेल मार्केटिंग

आपके पास अपना email id तो  होगा ही ,तो उसमे हररोज अनजान मेल आते होंगे यह एक मार्केटिंग ही है , मतलब की किसी चीज़ को या तो कोई सर्विस को ईमेल के जरिये बेचने का तरीका वही है ईमेल मार्केटिंग , digital marketing में यह लुप्त हो रहा है लेकिन आज भी ईमेल मार्केटिंग सबसे अच्छा माना जाता है क्योकि जो व्यापारी और विदेश में रहने वाले लोग है वह लोग ज्यादातर ईमेल से बाते करते है। इसमें आपको अछि जॉब मिल सकती है जहा आप बड़ी बड़ी कंपनी केलिए काम करेंगे।

कुछ ऐसे  courses digital marketing के है जो आपको ईमेल मार्केटिंग सिखाते है जिसका विस्तार से हम अलग से पढ़ेंगे। आपको अगर email marketing course kaise sikhe  के बारे में नहीं पता तो आप हमारे और आर्टिकल पढ़ सकते है , आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है।

digital marketing in hindi language में आप यहाँ से सिख सकते है। आपको इंग्लिश भाषा में सिखने की जरुरत नहीं है। email marketing tips in hindi में जानने केलिए हमारे आर्टिकल पढ़िए। 

एफ़िलिएट मार्केटिंग

आजकल online shopping का क्रेज़ है सब ऑनलइन ही खरीदारी करते है, तो अगर आपके पहचान के लोग जिनको कोई वस्तु मंगाना चाहते है तो आप इसमें कमीशन कमा सकते है , उदाहरण : अगर आपके दोस्त को मोबाइल खरीदना है तो आप अपनी लिंक से खरीदी कराएँगे तो आपको आपको कमीशन मिलेगा , तो उसे बड़े प्लेटफार्म पर लेजाने पर आपको ज्यादा पैसा मिलेंगे इसीलिए लोग affiliate blog बनाते है

वह पे लोग आते है और खरीदी करते है जिसे आपको पैसा मिलेगा अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो blog kaise banate hai जरुरु देंखे। ब्लॉग लिखने केलिए digital marketing strategies जान लेना जरुरी है ताकि आप सही से अपना काम कर सके। आपको  affiliate marketing in hindi के बारे में और सीखना है तो आप हमारी वेबसाइट के और आर्टिकल से सिख सकते है। 

digital marketing strategy

 फेसबुक एड्स

अपने व्यापार को बड़े स्तर पर लेजाने केलिए आपको paid ads करना जरुरी है , इसी फायदा यह होगा की आपको जल्दी सफलता मिलेगी , facebook ads से आपको कम पैसो में ज्यादा मुनाफा हो सकता है क्योकि हम उन्ही लोगो को अपनी ads दिखाएंगे ,जो आपके वस्तु केलिए ही हो.

चलिए उदाहरण : आपके पास apple के मोबाइल कवर है उनको बेचना है तो हमे उन्ही लोगो को टारगेट करेंगे जो apple के मोबाइल रखते है जिसे व्यापर जल्दी बढ़ता है ,इसमें एक महीने में हम सिख जायेंगे हमारी वेबसाइट में जुड़े रहिये हम आपको सिखाएंगे।

अगर आपको digital marketing courses के वीडियो देखने है तो आपको wscubetech की वेबसाइट देखनी चाहिए वहा आपको जानकारी मिल जाएँगी। facebook ads course in hindi में सिखने केलिए हमारे आर्टिकल जरूर पढ़िए।

और पढ़े : hosting in hindi 

कंटेंट मार्केटिंग

अगर आप अच्छा लिख सकते है तो आपके लिए यह काम सही है आप अपने मन से जिसभी टॉपिक पर लिखना चाहते हो उसपर लिख सकते हो जिसे उसमे google ads दिखाए जायेंगे उसे आपको पैसा मिलेगा , यही नहीं content writing की हजारो जॉब खली है उसमे आपको आसानी से 30 से 40 हजार की सैलरी मिल सकती है इसके लिए आपको हमारी digital marketing courses को पढ़ना पड़ेगा जिसे आप आसानी से सिख सकेंगे। Hindi content marketing strategies से आप अपने कंटेंट को आर्गेनिक तरीके से लोगो के पास पोहचा सकते है। 

wordpress में ब्लॉग लिखना सबसे अच्छा माना जाता है क्योकि उसमे content ai tool और की seo tool होते है जिसे अपना ब्लॉग लिखने में आसानी रहती है।  आप को अगर नहीं पता वर्डप्रेस में ब्लॉग कैसे बनाते है तो हमे कमेंट जरूर करे हम आपके लिए आर्टिकल लिख देंगे।

आपको कंटेंट मार्केटिंग के बारे में hindi me jankari चाहिए तो अन्य आर्टिकल जरूर पढ़े। digital marketing kya hoti hai में अभी सीखते है इसके फायदे क्या है। इस में बहोत सारे नए नए बदलाव आते रहते है इसको जानने केलिए आपको  Digital marketing trends 2023 के बारे में जानना होगा। 

और पढ़े :बैकलिंक क्या है ?

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे ( Benefits of Digital Marketing )

आज के युग में हमे मार्केटिंग बहोत जरुरी है लेकिन अगर मार्केटिंग अच्छे से न करी जाये तो हमारा पैसा बर्बाद हो जायेगा , इसलिए डिजिटल मार्केटिंग एक असा प्लेटफार्म है जिसमे targeted audience मिलती है जिसे आप की बिज़नेस की मार्केटिंग कम पैसा में ज्यादा से ज्यादा होती है। आप घर बैठे इस काम को कर सकते है अगर आपको नहीं पता की online marketing business kaise kare तो हमारे आर्टिकल जरूर पढ़िए। 

आज हर कोई smart phone का उपयोग कर रहा है तो अगर कोई विज्ञापन अगर उस पर दिखे तो ज्यादा लोग उसे जुड़ सकते है , डिजिटल मार्केटिंग का काम यही है , यह डिजिटल तरीके से कोई भी बिज़नेस की मार्केटिंग करता है जिसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहचा जा सके। 

  1. increase brand awareness on social media : आपके बिज़नेस की brand awareness से लोगो को अपने बिज़नेस की जानकारी मिलती है , जो लोग आपके बिज़नेस से सबंधित है वह सारे लोगो के पास आपके बिज़नेस के बारे में सभी जानकारी अपने मोबाइल में मिल जाएँगी , डिजिटल मार्केटिंग social media से आपके बिज़नेस की जानकारी सही लोगो तक पोहचता है जिसे आपकी ब्रांड अवेर्नेस होती है।

  2. improve targeting efficiency : आपके बिज़नेस से सबंधित रूचि रखने वाले तक आपके बिज़नेस की जानकारी पोहचा सकते है , यानि की detail targeting जिसे जरुरत है उसे ही आपकी जानकारी मिलेंगे , जिसे पैसे की बर्बादी कम होंगी और सही लोग आपको मिल जायेंगे।
  3. Measurable : आप की बिज़नेस कैसे चल रहा है और कहा से आपको customer  मिल रहे है , वैसे बारीकी से जानकारी आपको मिल जाएँगी , आप रिपोर्ट बना कर अपने बिज़नेस को समज सकते है और उसे जरुरत के हिसाब से सुधार भी कर सकते है। 
  4. Lower Cost : अगर आप अपने बिज़नेस का मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको lower cost में हो जायेगा यानि की दूसरे मार्केटिंग तरीके से digital marketing से आप बहोत पैसा सारा पैसा बचा सकते है।
  5. Local Reach : आप local business कर रहे है तो आपको यह प्लॅटफॉम फायदा देता है , आप local seo से अपने small business का प्रचार कर सकते है।    

ओमनीचैनल मार्केटिंग क्या है?

ओमनीचैनल मार्केटिंग माँ मतलब है आपके बिज़नेस के सभी सोशल  मीडिया प्लेटफार्म और सभी अन्य प्लेटफार्म को एक साथ जोड़ना ,जिसे आप आपकेग्राहकों को सही समय पर सर्विस दे सकते है , यह सर्विस आपको आधुनिक तकनीक से आपके ग्राहकों से जोड़ेगी , जिसे आप आसानी से अपने बिज़नेस में आगे बढ़ सकते है , यह सर्विस supportiq.ai वेबसाइट देती है , यह वेबसाइट omni channel integration , bot integration और web chat integration जैसी सर्विस देती है  

आज के digital marketing kaise sikhe ( digital marketing kaise kare ) के इस आर्टिकल में आज इतना ही अब हम free में सीखेंगे जिसमे strategic digital marketing जिसमे हम कम समय में ऐसा क्या करे ? की जल्दी हम सफल हो सकते है तो हमसे जुड़े रहे और अगर आपको आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में ज्यादा जानकारी लेनी है तो हमारी टेक्नोलॉजी केटेगरी में आप पढ़ सकते है और क्लाउड कंप्यूटिंग के भी हमने आर्टिकल लिखे है आप पढ़ सकते है  अगर आपको हमारा परिश्रम अच्छा लगा तो हमे कमेंट में जरूर बताएगा धन्यवाद।

FAQ 

डिजिटल मार्केटिंग में क्या सिखाया जाता है?

डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स में आपको seo , social media marketing और affiliate marketing जैसे कोर्स शामिल है जिसका मुख्य काम website और अन्य online business को ऑनलाइन मार्केटिंग करना होता है

मैं डिजिटल मार्केटर क्यों बनना चाहता हूं?

डिजिटल मार्केटिंग करने से आसानी से नौकरी मिल जाती है और अगर जॉब नहीं मिलती तो आप आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते है , इसमें सभी कोर्स बहोत ही महत्वपूर्ण है अगर इसमें अपना भविष्य बना लिया तो अच्छा पैसा कमा सकते है

डिजिटल मार्केटिंग करने से पहले मुझे क्या सीखना चाहिए?

डिजिटल मार्केटिंग करने से पहले आपको कंप्यूटर का ज्ञान सिख लेना चाहिए अगर आपको कंप्यूटर नहीं आता तो आपको आसानी से कोर्स नहीं सिख सकते क्योकि डिजिटल मार्केटिंग में कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है

डिजिटल जॉब क्या है?

डिजिटल जॉब यानि की आप अपने कंप्यूटर में ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सके उसको डिजिटल जॉब कहते है , आज के युग में सभी संस्था और कंपनी में डिजिटल जॉब दे रही है जिसे कम खर्च में लोगो को काम करा सकते है , डिजिटल जॉब में सबसे बेहतरीन जॉब वेबसाइट डिज़ाइन है और फ्रीलांसिंग है।

1 thought on “क्या आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं? यहां जानें कैसे”

Leave a Comment