Google My Business SEO: अधिक ग्राहक, अधिक बिक्री

5/5 - (1 vote)

Google My Business SEO : आज के डिजिटल युग में, स्थानीय व्यवसायों के लिए Google My Business (GMB) बहोत जरुरी है। यह Google द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सर्विस है जो आपके बिज़नेस को गूगल में दिखाता है और और आपके बिज़नेस के बारे में विस्तार से लोग जान सकते है जैसे की आपका बिज़नेस कब चालू होगा , कितने बजे चालू होगा और आप क्या सर्विस देते है , इन सभी केलिए गूगल ने google my business के नाम से सर्विस चालू की है

इसमें थोड़ा और समझते है , आपने कभी कोई दुकान और सर्विस केलिए गूगल में सर्च किया होगा , जैसे की best digital marketing agency near me , तो ऐसे सर्च करने पर गूगल हमे हमारे सामने कुछ बिज़नेस प्रोफाइल दिखाता है , यह google my business में बनी हुयी होती है , तो इसे आगे लाने केलिए आपको google my business seo करना पड़ता है , जिसे आपकी प्रोफाइल सबसे ऊपर दिखाई देती है।

हमने इसे पहले seo kya hai के बारे में देखा है , यह उसी प्रकार से काम करता है , इसमें भी keyword research करना पड़ता है और देखना पड़ता है की कोनसे कीवर्ड में आप रैंक कर रहे है और ऐसा क्या करे की आप सबसे पहले आपका बिज़नेस दिखे तो इसे करने केलिए आप google my business का seo करे जिसे आप आसानी से अपने और प्रतिस्पर्धी से आगे निकल सकते है

Google My Business SEO के 7 आसान तरीके

इसमें हम सीखते है google my business के कुछ ऐसे तरीके जिसे आप आसानी से सर्च इंजन में रैंक में आ सकते है , और अपना बिज़नेस को बढ़ा सकते है

  • अपनी प्रोफ़ाइल को पूरा करें : हम अपने google my business profile को बना तो लेते है लेकिन पूरा नहीं करते , कुछ ऐसी जानकारी हम लिखना भूल जाते है जो हमारे बिज़नेस केलिए जरुरी होती है , तो हमे प्रोफाइल में सब कुछ लिखना है जो प्रोफाइल केलिए जरुरी है
  • उच्च-गुणवत्ता वाली तस्वीरें अपलोड करें : आप google my business profile में कोई फोटो अपलोड करते है तो इसका ध्यान रखे की वह फोटो अच्छी कॉलिटी की हो , मतलब की hd हो , हाई कॉलिटी इमेज से आप अपने बिज़नेस प्रोफाइल को आसानी से बढ़ा सकते है
  • कीवर्ड का उपयोग करें : आप google my business profile बना रहे है तब आप ट्रेंडिंग कीवर्ड्स का उपयोग करे , जिसे आप जल्दी से ऊपर आ सकते है , जैसे की आप एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी चला रहे है तो आप digital marketing , seo , social media marketing जैसे कीवर्ड से आप रैंक हो सकते है , Google My Business SEO से आप सभी प्रोफाइल से ऊपर दिख सकते है तो आपको कीवर्ड रिसर्च नहीं पता तो आप हमारा आर्टिकल कीवर्ड रिसर्च क्या है ? आपको जरूर पढ़ना है 
  • नियमित रूप से पोस्ट करें : आप गूगल प्रोफाइल पर हररोज कुछ पोस्ट करेंगे तो आप आसानी से आगे निकल सकते है , आप कोई ऑफर के बारे में पोस्ट कर सकते है जिसे प्रोफाइल मजबूत होती है और जल्दी आगे बढ़ती है
  • ग्राहक समीक्षाओं को प्रोत्साहित करें : यह सबसे अच्छा है क्योकि कोई भी पहले समीक्षा देख क्र ही आपके बिज़नेस पर आएगा , समीक्षा माँ मतलब है रिव्यु , आपके पिछले ग्राहकों ने दिए गए रिव्यु से आपके आने वाले ग्राहकों पर प्रभाव पड़ता है
  • स्थानीय निर्देशिकाओं में लिस्टिंग प्राप्त करें : आप अपने बिज़नेस प्रोफाइल में नक्शा और अड्रेस लिख सकते है जिसे स्थानीय लोग आपके बिज़नेस पर आ सके , आप प्रोफाइल में कॉल का भी ऑप्शन रख सकते है जिसे लोग आपको कॉल करके आ सकते है
  • अपनी प्रोफ़ाइल का विश्लेषण करें : जब भी आप google my business बनाते है उसके बाद आपकी प्रोफाइल कितने लोग देखते है और किस कीवर्ड पर रैंक हो रही है इसका ध्यान रखे , इसे आपको कुछ सुधार करना हो तो आप कर सकते है

यह ध्यान रखते है तो आप गूगल बिज़नेस प्रोफाइल को रैंक करा सकते है , गूगल हमेशा ध्यान रखता है की ग्राहकों को अच्छी सर्विस मिल सके , तो इसके लिए आप सभी जानकारी प्रोफाइल में लिखे जो आप देते है , और अच्छी सर्विस दे , जिसे ग्राहकों आपको रिव्यु करेंगे और आपकी प्रोफाइल आसानी से उपर आ सकती है , Google My Business SEO करके आप मुफ्त में अपनी प्रोफाइल को गूगल में रैंक करा सकते है

इस तकनीक को कहते है SEO यानि की सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन , इसे आप कीवर्ड रिसर्च और अन्य तरीके से आप रैंक कर सकते है , आप SEO KYA HAI सीखना चाहते है तो हमने इसके बारे में ब्लॉगपोस्ट लिखा है आप यहां से पढ़ सकते है , इसमें हमने आसान भाषा में समझाया है , जिसे आप google my business optimization कर सकते है , Google My Business SEO में हमने सात ऐसे तरीके देखे जिसे करने के बाद आपकी गूगल माय बिज़नेस प्रोफाइल आगे बढ़ सकती है , गूगल बिजनेस अकाउंट बनाने केलिए आप यूट्यूब वीडियो देख सकते है और आपको seo करना है तो आप हमारे आर्टिकल पढ़ सकते है 

और पढ़े : SEO kya hai

FAQ

 

गूगल माय बिजनेस कैसे शुरू करें?

आप गूगल माय बिजनेस को आसानी से शरू कर सकते है , इसके लिए आपको गूगल में google my business में अपना अकाउंट बनाना होगा और उसमे आपके बिज़नेस की जानकरी देनी होंगी , इसके बाद गूगल आपके बिज़नेस को वेरीफाई करेगा , इसके बाद आपका अकॉउंट बन जाता है

गूगल माय बिजनेस का क्या फायदा है?

इसे आपके स्थानीय बिज़नेस को बढ़ावा मिलता है और ज्यादा ग्राहक मिलते है और आपके शहर में आपके बिज़नेस का प्रचार होता है जिसे आप ऑनलाइन से आपके ग्राहकों के साथ जुड़ सकते है

गूगल बिजनेस में कितना खर्चा आता है?

इसमें आपको कोई खर्च नहीं आता क्योकि यह मुफ्त है , गूगल द्वारा दिया गया यह सर्विस आप मुफ्त में उपयोग कर सकते है

Leave a Comment