AI को कैसे समझाएं? प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का जादू

5/5 - (1 vote)

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग : नमस्कारम, आज के खास आर्टिकल में आपका स्वागत है , आज हम बात करेंगे ऐसे टॉपिक के बारे में जो आपके भविष्य केलिए बहोत जरुरी है , आज ai prompt engineering के बारे में विस्तार से जानेंगे और इसे कैसे करते है इसके बारे में भी जानेंगे , हम सबको पता है की हमारे भविष्य केलिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बहोत जरुरी है , और आज दुनिया में इसकी ही चर्चा चल रही है , तो इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का यह सबसे अच्छा मौका अभी है। इसके लिए बहोत सारे Artificial Intelligence Course हमारे लिए है , आपको best Artificial Intelligence Course के बारे में जानना है तो हम इसके लिए अलग ब्लॉगपोस्ट लिखेंगे पर  इनमे से एक है ai prompt course यह भविष्य केलिए बहोत ही अच्छा कोर्स माना जाता है। तो हम इसके बारे में जानेगे और prompt engineering course in hindi के बारे में भी जानेगे जिसे आपको कोनसा कोर्स करना चाहिए इसकी जानकारी मिल सकती है 

AI Prompt Engineering क्या है ?

यह एक मशीन लर्निंग अल्गोरीधम को बनाने केलिए मदद करता है , यह ai prompt आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से इनपुट देने का काम करते है , जिसे कोई खास सकते है

आसान भाषा में समजे यह ai prompt कोई खास प्रकार का काम करने केलिए किया जाता है , इसके लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेस को prompt के जरिये इनपुट दिया जाता है 

उसके बाद ai उसपर काम करता है और हमे आउटपुट देता है। यह machine learning algorithms और training data को एक साथ मिलाकर काम करता है। इस ai prompt में सबसे महत्वपूर्ण काम ऐसे अल्गोरीधम को बनाना होता है जो natural language को  समज सके।

इसमें बहोत सारा टेक्स्ट डेटा पर काम होता है उसके बाद prompt अपना काम चालू करता है क्योकि हम समय में कोई भी इनपुट से आउटपुट देना आसान नहीं होता है , इसको आसान करने केलिए natural language processing करना पड़ता है जिसे आसानी से डेटा को समज सकते है।

मान लीजिये आपको कोई निबंध लिखना है तो आपको सबसे पहले कुछ पॉइंट  समझना होगा की आप निबंध में क्या क्या लिखेंगे तो इसमें भी आपको कुछ इनपुट देना होगा

उसके बाद ai prompt आपको ai से आपको पूरा निबंध लिखके देगा , इसके लिए इसमें बहोत सारा डेटा को अनैलिसिस करना पड़ता है। इन सभी को सिखने केलिए आपको ai prompt engineering करना पड़ता है जो आपके भविष्य को बहोत ही अच्छा बनाएगा। तो अगर आप अपना भविष्य इन क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आपको यह जरूर सीखना चाहिए।

इसे भी पढ़े : पावर बीआई क्या है ?

एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का महत्व

आर्टिफीसियल इंटेलिजेस में बहोत महत्वपूर्ण होती है अच्छा quality की इनफार्मेशन यूजर को मिले , इसके लिए ai prompt का महत्व बहोत ही जरुरी है , क्योकि प्रोम्प्ट अच्छे से काम नहीं करेगा तो आउटपुट सही नहीं मिलेगा 

इसलिए prompt meaning पुरे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस केलिए जरुरी है , ai prompt engineering से यह पक्का करता है की यूजर को देने वाली इनफार्मेशन सही और high quality है। इसलिए जरुरी है की कोई भी इनपुट का सही आउटपुट मिले जिसे ai ज्यादा एक्यूरेसी से चलेगी।

और पढ़े : ai tools क्या है ?

एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कैसे काम करती है

सबसे पहले उस कार्य की पहचान करना है जिसे ai model  को करना । एक बार कार्य की पहचान हो जाने के बाद, फिर  ऐसे signal को डिज़ाइन करना है जो अलग हो , सटीक हो  और कार्य के लिए सही हों। high quality वाले आउटपुट को देने वाले  AI model का सही काम कैसे करना है और क्या करना है

इसके लिए डिज़ाइन किया जाना चाहिए। सिग्नल को डिजाइन करने के बाद, फिर एआई मॉडल को संकेतों का करके उन कार्य को करने केलिए बनाना पड़ता है की इस प्रश्न के पूछे जाने पर इस जवाब को देना है।

जिस संकेतो और इनफार्मेशन को प्रोम्प्ट में दी जाती है यानि की इसे तैयार किया जाता है ,  उसी इनफार्मेशन का उपयोग करके यह कोई भी यूजर केलिए ai prompt को चलने केलिए रखा जाता है

जब कोई भी अपना प्रश्न पूछेगा तो उन दिए गए डेटा से वह यूजर को अपने हिसाब से जवाब देता है , और जवाब सही और अच्छा कैसे देते है उसका ध्यान भी रखता है। यह आपको सही और सटीक इनफार्मेशन डदेता है जिसे आपको मदद मिलती है।

एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के उदाहरण

भविष्य केलिए यह बहोत जरुरी बननेवाला है क्योकि दुनिया में अभी इसी ai prompt पर ही काम होने वाले है , हररोज कुछ न कुछ ऐसी सर्विस देनी वाली कंपनी अपनी सर्विस को देने की जानकारी दे रही है

इसका सबसे अच्छा उदाहरण है Chat GPT जो एक साथ बहोत सारे prompt का उपयोग करके यूजर को अच्छी और सही इनफार्मेशन दे रहे है। chat gpt kya hai इसके बारे में और जानने केलिए हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है 

यह chatgpt को openai नाम की कंपनी ने बनाया है। यह मानव जैसा टेक्स्ट देने की कोशिश करता है जिसे यूजर को आसानी से समज आ सके। आपको अगर नहीं पता chat gpt क्या है ? तो हमारा वह आर्टिकल जरूर पढ़िए ताकि आपको समज ने में और आसानी हो सके।

इस ChatGPT से पहले भी ai prompt पर काम होता है है , उसका सबसे अच्छा उदाहरण है chatbots जो इसी प्रोम्प्ट से चलता है , आसान भाषा में समजे तो अपने कोई भी वेबसाइट में चैटबॉट देखा होगा जो आपको चैट से मदद करता है 

आपके प्रश्न का जवाब देता है , इसमें बहोत सारा डेटा को सेव किया होता है , जब यूजर कोई प्रश्न पूछता है तो यह चैटबॉट यूजर को जवाब देता है।

माइक्रोसॉफ्ट भी इस क्षेत्र में अपना मदम बढ़ा रही है हाल में ही माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा microsoft orca नामसे ai मॉडल को लॉन्च किया है , जो gpt 4 तकनीक से चलेगा , आपको जानना है की microsoft orca kya hai तो हमारा आर्टिकल जरूर पढ़िए जिसमे हमने what is microsoft orca और इसके बारे में बारीकी से ब्लॉगपोस्ट लिखा है। 

इसमें बाद अगर कोई अच्छा उदाहरण हो तो यह BharatGPT है जो भारतीय  कंपनी द्वारा बनाया गया है , यह bharatgpt को CoRover ने बनाया है यह भी ai prompt पर ही काम करती कंपनी है।

मैं एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर कैसे बनूँ?

इसके लिए आपको कुछ स्किल्स की जरुरत होती है जिसमे है Bachelor’s degree in Computer Science और कोई भी इस विषय की डिग्री से आप इसे सिख सकते है , उसके बाद आपमें अच्छी writing skill होनी चाहिए, और AI models के बारे में जानकारी होनी चाइये जैसे क्या है और कैसे काम करता है।

prompt engineering course को सिखने केलिए बहोत सारे इंस्टिट्यूट इसको सिखाते है आप वहा से सिख सकते है। जिसमे से एक है udemy जो इन कोर्स को सिखाती है वहा से आप सिख सकते है। इन कोर्स में अलग अलग प्रकार के कोर्स सिख सकते है। जिसमे एक कोर्स का नाम है Master AI with Prompt Engineering जिसमे प्रोम्प्ट और Prompt Engineering techniques को सिखाया जाता है। 

अबसे अच्छा कोर्स Executive Post Graduate Programme है जो Machine Learning & AI केलिए है इसको सिखने ने बाद आप आसानी से कोई भी नौकरी ले सकते है  , prompt engineering job आपको मिल सकती है , इसलिए लिए आपको इसके बारे में सीखना होगा ,इसके बाद आप आसानी से इसमें जॉब ले सकते है 

और पढ़े : GitaGPT क्या है ?

 

AI Prompt Engineering Course

यह एक ऑनलाइन कोर्स है जिसमे ai prompt के बारे में सिखाया जाता है , इसमें prompt के बारे में बारीकी से सिखाया जाता है जिसे सिखने के बाद आप आसानी से prompt create कर सकते है और इस कोर्स को करने के बाद आप अच्छी नौकरी ले सकते है यह सबसे अच्छा कोर्स है , इसमें थियरी और प्रैक्टिकल कराया जाता है और यह ai prompt के बारे में सब कुछ सिखाया जाता है 

Advanced Certificate Programme in Machine Learning & Deep Learning

यह कोर्स भविष्य केलिए बहोत अच्छा है आप अपना भविष्य मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग में बनाना चाहते है तो आपको इसे जरूर ज्वाइन करना चाहिए इसमें IIT Bangalore की तरफ से सर्टिफिकेट मिलेगा , इसमें 5+ Industry Projects में काम करना होगा और Case Studies & Assignments से आप ज्यादा सिख सकते है यह कोर्स से आप प्रोफेशनल तरीके से सिक सकेंगे , इसको सिखने केलिए निचे लिंक पर क्लिक करिये और इसके बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते है 

join Advanced Certificate Programme in ML & DL

इसमें आपको fundamentals of AI prompt engineering यानि की मूल सिद्धांत के बारे में सिखाया जायेगा और various techniques सिखाई जाएगी , आप language modeling को समज सकेंगे और contextual understanding आपको हो जाएगी , इसमें आपको strategies के बारे में सिखाया जायेगा 

Course Structure

इस कोर्स में बहोत सारे structure के बारे में सिखाया जायेगा जिसे आज हम जानेगे तो चलिए जानते है 

Introduction ai prompt

इसमें ai prompt के बारे में सिखाया जायेगा यानि की सबसे पहले इसके बारे में समझाया जायेगा , जिसमे आसान भाषा में यह क्या है और कैसे काम करता है और इसमें हम क्या सीखेंगे और कैसे इसे सीखते है इसके बारे में सिखाया जाता है 

Language Modeling

इसमें language models के बारे में सिखाया जायेगा जिसमे इन language model का उपयोग ai prompt में कैसे करते है और इसके बारे में समझाया जाता है , लैंग्वेज मॉडल क्या है को समझने के बाद ही ai prompt engineering को सीखा जा सकता है इसीलिए इसको जानना जरुरी है 

Prompt Design Strategies

इसमें प्रांप्ट को डिज़ाइन करना और इसकी स्ट्रैटेजी के बारे में सिखाया जायेगा , जिसमे आपको प्रैक्टिकल करना होगा और प्रांप्ट बनाना होगा जिसे आप इसको जल्द ही सिख सकते है 

prompt engineering job

यह कोर्स करके आप prompt engineer jobs ले सकते है , इसकी बहोत जरुरत है इसलिए इसमें आपको सैलरी भी अच्छी मिलती है , आप ऐसे कोर्स करके के बाद आप गूगल में या तो naukari.com जैसी वेबसाइट में prompt engineering jobs सर्च करेंगे तो आपको बहोत सारी जॉब्स मिल जाएँगी , इसमें आप आवेदन कर सकते है 

निष्कर्ष

आज में खास विषय में हमने सीखा ai prompt engineering क्या है और उनके बारे में हमने बहोत ही जरुरी जानकारी सको समजा , यह ai prompt आपके भविष्य केलिए बहोत ही जरुरी है , इसलिए आप अपना भविष्य इसमें बना सकते है और इसे सिख सकते है,आपको कोई भी प्रश्न हो तो हमे पूछ सकते है। भविष्य केलिए इसे समझना और सीखना बहोत जरुरी है तो सीखिए , prompt engineering courses के बारे में रोर जानकारी केलिए आप यूट्यूब पर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपना भविष्य अच्छा बनाइये और हमारे और आर्टिकल जरूर पढ़िए। धन्यवाद।

जय हिन्द

FAQ 

एआई में प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग क्या है?

यह एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेस की मदद से तैयार किया जाने वाला एक मॉडल है जो यूजर को सही जनकरी देने केलिए बनाया गया है , यानि की इसमें बहोत सारा डेटा का अभ्यास किया जाता है इसके बाद एक प्रोम्प्ट को बनाया जाता है , जो कोई भी यूजर द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न का खुद ही जवाब देता है , उदाहरण केलिए समजे तो चैटबॉट जो यूजर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देता है। इसे तैयार करने केलिए जिस का उपयोग करते है उसे प्रोम्प्ट कहते है।


एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर कितना कमाते हैं?

यह काम आसान नहीं है लेकिन कोई भी इसे सिख सकता है जो लोग इसको करते है वह महीने का 10 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते है , क्योकि यह क्षेत्र का बहोत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसके लिए इनमे ज्यादा कमा सकते है।

प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग का भविष्य क्या है ?

भविष्य में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का महत्व बहोत ही ज्यादा होगा इसीलिए प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग भी भविष्य केलिए बहोत ही जरुरी है।

2 thoughts on “AI को कैसे समझाएं? प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का जादू”

Leave a Comment