BharatGPT क्या है भारत की अपनी ChatGPT? | bharatgpt kya hai

5/5 - (3 votes)

नमस्कारम , स्वागत है आपका आज के खास विषय में , आज हम जानेंगे की Bharatgpt क्या है और भारत की यह chatgpt के बारे में बारीकी से आपको सही जानकारी देंगे , आपने chatgpt का नाम तो सुना ही होगा , दुनिया में हर कोई इसके बारे में बाटे कर रहा है , तो दुनिया में हर कोई अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से chat gpt के जैसा बनाना चाहता है। अभी ख़ुशी की बात है की अब भारत का भी अपना चैट जीपीटी अब आ चूका है , यानि की Bharatgpt  जिसके बारे में हम आज आपको पूरी जानकारी देंगे।

हमने इसके पहले open ai के द्वारा बनाया हुवा CHAT GPT के बारे में जाना था की CHAT GPT क्या है ? और जाना था की कैसे काम करता है , आज हमारे लिए गर्व की बात है की भारत भी अब ARTIFICIAL INTELLGENCE में आगे बढ़ रहा है , new india में हमे देखने को मिला की आज भारत हर क्षेत्र में अपना नाम कर रहा है , bharatgpt से भारत में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा मिलेगा। चलिए जानते है what is BharatGPT और जानते है इसके बारे में जरुरी और जानकारी।  

BharatGPT क्या है?

यह एक मशीन लर्निंग मॉडल है जो आज के चर्चित Chat GPT जैसे ही लेकिन हमारे भारतीय भाषा में हमे जानकारी देगा , यह एक chatbot है जो हमसे बाटे करेगा , आप इसे कुछ भी पूछ सकते है , आप के सवाल का जवाब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से खुद ही सोच कर , हमे देगा , इसकी खास बात यह है की आप इसे भारतीय भाषा में उपयोग कर सकते है।

आप bharatgpt से हिंदी, तेलुगु , बंगाली , मराठी , तमिल भाषा में उपयोग कर सकते है , इसे फायदा भारत के लोगो को होगा जो अंग्रेजी को समज नहीं सकते , आज हजारो लोग chat gpt का उपयोग कर रहे है लेकिन इंग्लिश होने के कारन परशानी हो रही थी , लेकिन bharatgpt से इसे बहोत फायदा होगा।

यह भारत जीपीटी Bangalore स्थित CoRover ने जानकारी दी है की वह भारत केलिए bhartgpt पर काम कर रहे है , यह भारत की 12 language और 120 foreign language में इसे उपयोग कर सकेंगे। यह large language model पर काम करेंगी जिसे आप ज्यादा लैंग्वेज में इसे उपयोग कर सकेंगे।

कुछ समय पहले आया हुवा chat gpt सिर्फ 95 language में आप उपयोग कर सकते है लेकिन bharat gpt में आप 120 language में आप इसका उपयोग कर सकेंगे। और वह ज्यादातर इंग्लिश में जानकारी देता है लेकिन यह आपको अपनी भाषा में जानकारी देगा।

CoRover ने  जानकारी दी है की Bharatgpt की accuracy 90% होगी , लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता , लेकिन बहोत हदतक chat gpt से बेहतर होगा।

और पढ़े : GitaGPT क्या है ?

BharatGPT कैसे काम करता है?

यह एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से चलने वाली टेक्नोलॉजी है जो यूजर को chat से जानकारी देता है , यह open ai के chatgpt जैसे काम करता है , CoRover’s BharatGPT में इंटरनेट में मौजूद डेटा का उपयोग करके आपको जानकारी देगा , इसको बनाने केलिए भारतीय भाषा का अभ्यास किया गया है , कोई भी जानकारी को भारतीय भाषा में देने केलिए बनाया गया है , यह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से यूजर द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब accuracy के साथ देने की कोशिश करेगा।

इसके कंटेंट को सटीक बनाया गया है और और task करने केलिए इसको खास बनाया गया है यानि की कोई भी टास्क को बारीकी से समझने की क्षमता इसमें है , CoRover’s BharatGPT खास education assistant बन सकता है क्योकि यह भारतीय भाषा में जानकारी देके हर  क्षेत्र में फायदा मिलेगा।

और सीखिए : artificial intelligence क्या है?

BharatGPT को किसने Develop किया है?

यह भारत के Bangalore स्थित CoRover ने इसे बनाने की जानकारी दी है , यह एक Conversational AI company है जो ai की मदद से chatbot पर काम करती है। इसका headquarter Bengaluru में है , coRover के founder Ankush Sabharwal है यह इनके चैटबॉट से जनि जाती है। CoRover ने भारत में IRCTC की वेबसाइट में chatbot पर काम किया है। BhartGPT Generative AI (text, voice, video) करने केलिए सक्षम है।

इस कंपनी को Microsoft के CEO Satya Nadella और भारत के प्रधान मंत्री narendra modi जी ने इसकी सराहना की है , और यह Corover 100 से ज्यादा कंपनी के साथ काम कर रही है , इसलिए इस कंपनी का महत्व बहोत ज्यादा है। यह Top 10 Artificial Intelligence companies में से एक है।

BharatGPT और ChatGPT में क्या अंतर है ?

हमने ChatGPT के बारे में जाना , और अब जानते है की BharatGPT और chat GPT में क्या अंतर है , जिसे आप दोनों प्लेटफार्म को आसानी से समज सके। ChatGPT एक विदेशी कंपनी है , जबकि BharatGPT एक भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया है ,chatGPT को OpenAi द्वारा बनाया गया है , जबकि BharatGPT को CoRover के द्वारा बनाया गया है। लेकिन सबसे बड़ा अंतर की बात करे तो भारत की Bharat GPT भारतीय भाषा में हमे उपयोग कर ने को मिलेगी , यानि की भारतीय 12 भाषा में हम इसका उपयपग कर सकेंगे , और दूसरी 120 भाषा में हम इसका उपयोग कर सकेंगे।

BHARATGPT

अब बात करते है chatGPT की तो इसमें 95 भाषा का हम उपयोग कर सकते है  लेकिन इसमें हमे ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में मिलता है इसलिए भारत केलिए bharatGPT में हमे ज्यादा फायदा होगा।

और पढ़े : ai tools क्या है ?

निष्कर्ष

भारत की यह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का यह सबसे बड़ा कदम है , हमने आज CoRover’s  Chatgpt के बारे में सीखा , और जाना की की हम कैसे और कोनसी भाषा में इसका उपयोग कर सकते है , भारत की यह Conversational AI company ने भारत में chatbot की नयी टेक्नोलॉजी का उदय किया है , भविष्य में हम इसके बारे में और जानेंगे। bharatgpt kya hai के इस खास लेख में इतना ही , आपको हमारा यह आर्टिकल what is bharatgpt in hindi कैसा लगा हमे जरूर कहिये और आपके सुझाव हमे दीजिये ताकि हम औरअच्छी जानकारी आपको दे सके  धन्यवाद

जय हिन्द

FAQ

CoRover के संस्थापक कौन हैं?

CoRover के संस्थापक Ankush Sabharwal है , इनकी कंपनी का headquarter भारत के Bangalore में है।

CoRover Ai क्या है?

यह एक Conversational AI company है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से chatbot पर काम कर रही है , जिसने हाल में ही BharatGPT की जानकारी दी है।

Bharatgpt की वेबसाइट कोनसी है ?

BharatGPT की वेबसाइट Bharatgpt.live है , यहाँ से आप bharatGPT का उपयोग कर सकेंगे।

Bharat GPT क्या है और काम कैसे करता है?

यह एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से चलने वाला चैटबॉट है , जिसमे आप अपने सवाल कर सकते है , content writing करा सकते है , आसान भाषा में समजे तो यह एक सर्च इंजन जैसा ही है , लेकिन यह चैटबॉट की तरह आपके सवालों का जवाब देगा। इसका उपयोग 12 भारतीय भाषा में कर सकते है जिसे आप आसानी से इसका उपयोग कर सकेंगे।

BharatGPT कोनसी भाषा में है ?

हम इसके 12 भारतीय भाषा और कुल 120 भाषा का उपयोग कर सकते है , भारतीय भाषा में हिंदी , तमिल , मराठी और अन्य भारतीय भाषा शामिल है।

2 thoughts on “BharatGPT क्या है भारत की अपनी ChatGPT? | bharatgpt kya hai”

  1. Dear Author,

    I recently came across your article titled “BharatGPT क्या है भारत की अपनी ChatGPT?” and noticed that there is a factual error in the article. You mentioned that BharatGPT, the made in India ChatGPT alternative, was developed by Hugging Face, which is incorrect. In reality, it was developed by GMS Productions.

    I kindly request you to correct this error in your article and update it with accurate information. Additionally, it would be helpful to include the official website links of BharatGPT – bharatgpt.live and chat.bharatgpt.live.

    Thank you for your attention to this matter.

    Best regards,
    Suresh Sharma
    Senior iOS Dev – MKSoft, Surat

    Reply
    • Thank you sir, according to you I have checked in my article, we have not mentioned any hanging face, we have mentioned corover which is also in their website, and according to you we will definitely add GMS Productions , thank you like this keep helping us so that we can improve.

      Reply

Leave a Comment