Google Maps पर टॉप पर कैसे आएं? local SEO कैसे करे

Rate this post

नमस्कारम , स्वागत है आज के लोकल एसईओ क्या है ? के खास विषय के आर्टिकल में , आज हम सीखेंगे की local seo क्या है और कैसे करते है , क्योकि हमारे लिए जैसे on page seo और off page seo जरुरी है वैसे ही हमारे व्यापार केलिए local seo जरुरी है। यह आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने केलिए किया जाता है , आपके पास कोई लोकल बिज़नेस है और आप इसे इंटरनेट के माध्यम से प्रचार करना चाहत्ते है और आप इंटरनेट का उपयोग करके अपने उस बिज़नेस को चलाना चाहते है तो Small Business SEO काम आता है।

LOCAL SEO क्या है ? ( What is Local SEO? )

यह लोकल यानि की स्थानीय बिज़नेस को आगे लेजा ने केलिए किया जाने वाला SEO है जिसमे किसी खास CITY या तो कुछ सिमित विस्तार को देख कर , उस बिज़नेस को उसे एरिया में ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास ले जाया जाता है , आसान भाषा में समझते तो लोकल बिज़नेस को इंटरनेट के माध्यम से प्रचार किया जाता है इस प्रक्रिया को LOCAL SEO कहा जाता है।

हमने SEARCH ENGINE OPTIMIZATION के बारे में हमने सीखा है जिसमे समझाया है की SEO KYA HAI लेकिन तो उसे का एक प्रकार है LOCAL SEO , जिसमे LOCAL AUDIENCE को आपके बिज़नेस से पास लाया जाता है जिसे आपके बिज़नेस में ज्यादा कस्टमर आएंगे।

यह इसीलिए जरुरी है क्योकि अभी LOCAL MARKET COMPETITION बहोत ही ज्यादा है इसलिए जरुरी है की दुकानदार को अपना बिज़नेस को कुछ अलग तरीके से चलाये। इसलिए अभी INTERNET के माध्यम से अपने बिज़नेस को आगे लेजाने का प्रयास करना चाहिए। अभी कोई भी बिज़नेस में Local Business Visibility बहोत जरुरी है।

आप ने कभी ना कभी गूगल ने सर्च किया होगा की RESTRORANT NEAR ME और COFFY SHOP NEAR ME तो आपके सामने आपके पास के परिणाम आये होंगे ,इन सभी ने कही ना कही INTERNET से अपना BUSINESS चला रहे है जिसे उन सभी को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिलेंगे।

लोकल एसईओ

जब आप सर्च करते है COFFY SHOP NEAR ME तो इस सभी बिज़नेस आपके COMPUTER या तो मोबाइल में आ जाते है इनमे से कोई पहले आता है तो कोई बाद में , तो इन सभी में भी COMETITION होती है तो इन में हमे LOCAL SEO करना पड़ता है जिसे कोई भी सर्च करे तो सबसे पहले आपका बिज़नेस का नाम आये और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर उस बिज़नेस को मिल सके।

LOCAL SEO KAISE KARE

हमने सीखा LOCAL SEO KYA HAI अब सीखते है LOCAL SEO KAISE KARE ताकि आप अपने बिसनेस को ज्यादा लोगो के पास ले जा सके।

बिज़नेस की वेबसाइट बनाये

अगर आप चाहते है की आपका LOCAL BUSINESS सफल बने तो आपको अपने बिज़नेस की वेबसाइट बनानी होंगी , आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपको वेबसाइट से मिलेंगे। वेबसाइट से आप लोकल से पुरे देश में सेवा दे सकते हो , और आप आसानी से लोगो को आपकी वेबसाइट से जोड़ कर , अपनी प्रोडक्ट की इनफार्मेशन दे सकते है।

कीवर्ड रिसर्च

आपको LOCAL PRODUCT के KEYWORD पर ANYLYSIS करना पड़ेगा, और आपको उन कीवर्ड का उपयोग करना होगा जो आपके शहर में या आपके एरिया में ज्यादा लोग सर्च करते है यानि की Location-Specific Keywords का उपयोग कर सकते है  जिसे आप लोगो की पसंद के हिसाब से बिज़नेस कर सकेंगे। तो आपको KEYWORD RESEARCH नहीं आता तो हमारा आर्टिकल जरूर पढ़िए।

GOOGLE MY BUSINESS

कोई भी बिज़नेस को सफल बनाने केलिए बहोत ही जरुरी है की आप अपने बिसनेस GOOGLE MY BUSINESS पर डाले , जिसे आपके इलाके के लोग अपने बिज़नेस अड्रेस और ज्यादा  जानकारी देख सके। इसमें आप अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है की आप कोनसे प्रोडक्ट रखते है और प्रोडक्ट की प्राइस के बारे में भी और आपके बारे में ज्यादा जानकारी लिख सकते है जिसे आपके एरिया में से ज्यादा लोग आपके पास आएंगे। और आपके कस्टमर बन जायेंगे।

अच्छी RATTING प्राप्त करे

कोई भी बिज़नेस हो चाहे वह ONLINE हो या तो OFFLINE हो , हमेशा Customer Reviews देखकर ही कोई भी प्रोडक्ट को ख़रीदा जाता है , आज हर कोई आपके जैसा बिज़नेस कर रहा है तो आपको यह देखना होगा की आप अच्छी रेटिंग प्राप्त करे ताकि आप दुसरो से आगे निकल सको।

SOCIAL MEDIA

अपने बिज़नेस को सभी SOCIAL MEDIA पर अकाउंट बनाये और आपके प्रोडक्ट की जानकारी दीजिये जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिज़नेस के साथ जुड़ सके , ज्यादातर अभी INSTAGRAM लोग ज्यादा उपयोग कर रहे  है तो आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा अच्छी पोस्ट करते रहना चाहिए जिसे लोग आपके प्रोडक्ट में रूचि रखना चालू करेंगे।

LOCAL SEO के फायदे

जब आप Local Search Engine Optimization करते है तो आपके LOCAL BUSINESS को बहोत ही ज्यादा फायदा मिलता है , आज के इंटरनेट के युग में आपको यह करना बहोत ही जरुरी है इसके बिना आप बिज़नेस में सफल नहीं हो सकते क्योकि दूसरे लोग अभी इंटरनेट से अपना बिज़नेस चला रहे है और आप पुराने तरीके से तो आप काफी सफल नहीं हो सकते।

  • आपको पहले से ज्यादा कस्टमर मिल सकते है
  • आप अपने PRODUCT की जानकारी INTERNET के माध्यम से आपके एरिया में बता सकते है।
  • कस्टमर घर बैठे आपके साथ प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ले सकता है।
  • आपके बिज़नेस की वेबसाइट बनाने से आप ज्यादा विस्तार में आपकी प्रोडक्ट को बेच सकते है।
  • आप अपने बिज़नेस को कम समय में ज्यादा तेजी से आगे लेजा सकते है।

आज के डिजिटल युग में बिज़नेस करना है तो हमे बिज़नेस को इंटरनेट पर लेजाना चाहिए क्योकि हमे अपने बिज़नेस की  Online Presence रखनी चाहिए  जिसे हम आसानी से अपने LOCAL BUSINESS को आगे ले जा सकते है। इसलिए LOCAL SEO बहोत जरुरी है। धन्यवाद जय हिन्द 

लोकल बिजनेस के लिए SEO कितना जरूरी है?

लोकल बिज़नेस केलिए SEO बहोत जरुरी है क्योकि इंटरनेट से आज हर कोई अपना बिज़नेस ऑनलाइन कर रहा है तो आपको SEO करना जरुरी है ताकि आप दूसरे बिज़नेस से आगे जा सके।

लोकल और SEO में क्या अंतर है?

लोकल SEO और SEO में अंतर यही है की LOCAL SEO , LOCAL BUSINESS केलिए है जो कुछ एरिया और शहर केलिए है और SEO पुरे विश्व केलिए है यानि की SEO से आप आप SEARCH ENGINE में TOP पर अपनी जगह बनाने केलिए करते है।

SEO लोकल बिजनेस में कैसे मदद करता है?

लोकल बिज़नेस को ज्यादा सफल बनाने केलिए SEO जरुरी है , SEO करने से स्थानीय कस्टमर आएंगे , अपने LOCAL BUSINESS आसानी से ज्यादा सफल बनाने केलिए SEO जरुरी है।

1 thought on “Google Maps पर टॉप पर कैसे आएं? local SEO कैसे करे”

Leave a Comment