AI tools : काम को आसान बनाने के जादुई तरीके

5/5 - (2 votes)

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की दुनिया में आपका स्वागत है , आज हम बात करेंगे ai tools kya hai और इसका उपयोग कैसे करते है , इसके बारे में जानेंगे , आज दुनिया में सबसे ज्यादा अगर कोई टेक्नोलॉजी है तो यह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस है और उसमे भी अभी कुछ समय से ai tools बहोत ही प्रचलित है , क्योकि भविष्य में इसका उपयोग बहोत ही जरुरी होने वाला है। तो हमे इसके बारे में सीखना बहोत जरुरी है।

हमने पहले भी सीखा है की कैसे हमारे जीवन में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के कारन आ रहे है और इसी काम को और आसान बनाएंगे artificial intelligence tools जो हमारा काम बहोत ही आसान करते है , यह ऐसे tools होते है जिसका उपयोग करने पर हमारा समय और पैसा बचता है और हमारा काम बहोत ही अच्छे तरीके से होता है। हमने दूसरे tools तो देखे होंगे और उसका उपयोग भी किया होगा , लेकिन tools ai आसान और कम समय में ज्यादा काम करने वाले tools है। ai images generator से हम इमेज बना सकते है जिसे हम अभी कुछ समय से सोशल मीडिया पर देखते है।

Ai tools क्या हैं?

यह ऐसे टूल्स होते है जो machine learning algorithm से हमारा काम बहोत ही आसान बनाता है , यह टूल्स ai से चलते है यानि की इसको हमे बार बार जानकारी देने की जरुरत नहीं है , यह बहोत ही आसानी से खुद ही सोच कर आपको आपके प्रश्न या कोई भी काम को करने केलिए तैयार किया जाता है , जैसे की कोई रोबोट आपका काम बहोत आसान कर देता है वैसे ही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से बने यह टूल्स हमारा काम बहोत ही आसान बना देते है।

हमारे रोज के काम करने केलिए इन सभी ai tools को बनाया गया है , अगर हम इसको उदाहरण से समजे तो आपको कोई निबंध लिखना है और आप कोई free ai tools से कहिये की मुझे अच्छा सा इस विषय पर निबंध लिख कर दो , तो आपको यह टूल कुछ ही समय में निबंध लिखकर देगा जो एक इंसान अगर लिखता तो बहोत समय लग सकता था।

ऐसे सभी प्रकार के best ai tools आते है जो हमारे जीवन को आसान बनाते है , हर क्षेत्र में इसका उपयोग होने लगा है , आप content write कर सकते है , अगर आप बिज़नेस चला रहे है तो आपको ईमेल करके केलिए आपको सिर्फ कहना है की मुझे इस प्रकार का ईमेल भेजना है तो आपको तैयार करके देगा , ऐसे सभी प्रकार के काम इन सभी ai tools से होते है। What are AI Tools? को समझने के बाद इस विषय में बारे में और सीखते है।

आप free ai image generator की मदद से image भी generate कर सकते है। यह artificial intelligence generated images को आप अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते है।

और पढ़े : ai prompt engineering क्या है ? 

एआई टूल्स कैसे काम करते हैं?

एआई टूल्स बहोत बड़े डेटा को विश्लेषण करता है उसको स्टोर करता है और फिर machine learning algorithms से चलता है , जिसके बाद आप कोई भी टास्क इस ai tool को कहेगे , वह खुद ही अपने डेटा और उस प्रश्न का विश्लेषण करके इसका जवाब देता है और यही नहीं जवाब सही और सटीक रहे इसका ध्यान रखता है।

आसान भाषा में समजे तो यह डेटा को स्टोर करता है उसपर विश्लेषण करता है और फिर हमारे कोई भी प्रश्न का  सोचता है और खुद ही हमे देता है जैसे कोई रोबोट हो वैसे ही तो इस प्रकार के टूल को हम ai टूल कहते है।  हमने सीखा How do AI Tools Work? अब जानते है की इसके कितने प्रकार होते है। हम सीखेंगे ai के कुछ प्रकार और फिर जानेगे best tools for ai and machine learning तो चलिए सीखते है। 

Read More : Step-by-Step Guide to Successful Chatbot Development

ai कोर्स कैसे सीखते है ?

इस कोर्स को सिखने केलिए बहोत सारे ऑनलाइन कोर्स है जिसको करने के बाद आप आसानी से कोई भी नौकरी क्र सकते है , भविष्य में इस क्षेत्र में बहोत सारी जॉब मिलने की संभावना है तो कुछ कोर्स के बारे में जानते है 

Master of Science in Machine Learning & AI

यह भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला कोर्स है , क्योकि यह कोर्स इसके Deep Learning , Natural language processing और Reinforcement Learning सिखाया जाता है , इसमें 12+ industry projects होंगे , यह कोर्स करने केलिए आपका Bachelor’s degree में 50% होना जरुरी है ,  यह कोर्स करने केलिए लिंक पर क्लिक करिये जिसे आप बहोत ही कम पैसे में इस कोर्स को कर सकते है 

join Master of Science in Machine Learning

Executive Post Graduate Programme in Machine Learning & AI

इस कॉर्स में chat gpt , Dall-E और Midjourney के बारे ने सिखाया जायेगा इसमें Machine Learning  और deep learning के बारे में विस्तार से सिखाया जायेगा , यह भारत में बहोत ही प्रचलित कोर्स है इसको करके केलिए आपको 1 Year Work Exp और Bachelor’s Degree में 50 % चाहिए , यह कोर्स  के बारे में और जानकरी केलिए लिंक पर क्लिक करिये और और जानकरी ले सकते है

join Executive Post Graduate Programme in Machine Learning 

Advanced Certificate Program in GenerativeAI

इसमें 10 से ज्यादा Generative AI tools के बारे में सिखाया जायेगा और यह Project Based Learning कोर्स है , इसको करके केलिए Basic Python Proficiency का ज्ञान होना जरुरी है इस के सिलेबस के बारे में और अन्य जानकारी केलिए लिंक पर क्लिक करिये और इस कोर्स के बारे में जान सकते है  

join Advanced Certificate Program in GenerativeAI

एआई टूल्स कितने प्रकार के होते हैं?

जैसे जैसे इस क्षेत्र में प्रगति हो रही है इसके प्रकार भी बहोत आ रहे है लेकिन आज हम इसके बहोत जरुरी प्रकार के बारे में बात करेंगे जिसे आपको जान लेना चाहिए। तो चलिए जानते है Types of AI Tools के बारे में विस्तार से जानकारी। 

Natural Language Processing (NLP)

यह एक ऐसा प्रकार है जो human language को समझता है , NLP tools इंसान के द्वारा दिए गए इनपुट यानि की टेक्स्ट , और अन्य इंसान के बातोका विश्लेषण करने केलिए सक्षम है , इस प्रकार के ai tool बहोत ही उपयोग आते है जैसे की चैटबॉट ,voice assistant, और अन्य काम केलिए ऐसे प्रकार के free ai tools का उपयोग होता है।

इसके बारे में और उदाहरण समझते हो ChatGPT , एक चैटबॉट है यह भी इसी प्रकार का content ai tools है। अगर आपको नहीं पता की chat GPT क्या है ? तो आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है हमने इसके बारे में बहोत ही अच्छे से जानकारी दी है। ai text generator से आप कोई भी text generate कर सकते है। इसके इलावा jasper ai भी best ai content writing tools है। 

और पढ़े : Gita GPT क्या है ?

Computer Vision

यह ऐसे टूल होते है जो virtual तरीके से समझने केलिए सक्षम है , और इसीपर विश्लेषण करते है , ऐसे टूल कोई भी object को समझने की क्षमता रखते है और कोई भी चेहरे को समझता है , और आसानी से समझते तो यह virtual तरीके से कोई भी ऑब्जेक्ट को समझता है। इसका सबसे बड़ा उदारहण है self-driving cars जो ai tools का उपयोग करके चलते है। midjourney जैसे ai tool अभी बहोत ही प्रचलित है जो best free ai tools है।

Robotics

सबसे ज्यादा उपयोग ai tools का रोबोटिक्स में पड़ता है क्योकि कोई भी रोबोट को चलाना और इसको कोई काम करने केलिए कोई ऐसी टूल की जरूरत पड़ती है , यह प्रकार के टूल रोबोट को चलाने केलिए काम आता है , जैसे humanoid robot और अन्य रोबोट इसी प्रकार के ai tools से चलता है। इसका उपयोग सभी प्रकार के क्षेत्र में किया जाता है। जैसे की स्वास्थ्य और logistic industry में जहा पर इस प्रकार के रोबोट का उपयोग ज्यादा होता है।

Expert Systems

इस प्रकार के ai tools का एक एक्सपर्ट की तरह किया जाता है ,मतलब की इसको इंसानो को advice देने केलिए और कोई भी क्षेत्र में बारीकी से समझने केलिए उपयोग किया जाता है। इसको legal advice और अन्य विषय में खास तरीके से ज्यादा जानकारी लेने केलिए उपयोग होता है। अगर आपको जानना है की best ai tools 2023 कोसने है तो हमारा आर्टिकल जरूर पढ़िए जिसमे हमने best ai tools for digital marketing और best ai tools for content writing के बारे में बताया है। 

Top 5 ai tools in Hindi

इस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में , बहोत सारे ai tools मौजूद है , जो हमारे काम को आसान बनता है , जिसमे से कुछ हमारे कामके होते है तो हम best ai tools कोनसे है इसके बारे में जानते है 

Chat GPT

इस टूल को सब जानते है , यह टूल बहोत ही प्रख्यात है क्योकि इसे हमारे बहोत सारे काम आसान हो गए है , यह टूल open ai ने बनाया है , यह टूल ai के द्वारा आपके सवालों का जवाब देता है , आपके लिए ईमेल लिखता है , आपके लिए कंटेंट लिखता है , आप इसे जो भी पूछेंगे इसका जवाब यह देने केलिए सक्षम है , इसके बारे में और जानना है ? की chat gpt kya hai तो हमारा वह ब्लॉगपोस्ट जरूर पढ़िए जिसमे हमने विस्तार से समझाया है। आप कंटेंट लिखने केलिए इसका उपयोग कर सकते है , इसके बाद और भी टूल्स है जो कंटेंट लिखने में आपकी मदद करता है , तो आप इसके लिए Best AI tools for content writing in Hindi लिखेंगे तो आपको ऐसे टूल्स मिल सकते है 

elevenlabs

यह टूल आपको ai के द्वारा आवाज बनाके देता है यानि की आप जो भी टेक्स्ट लिखेंगे यह टूल आवाज बनाकर आपको देता है , इसमें आप बहोत प्रकार की आवाज से टेक्स्ट से आवाज बना सकते है , यानि की text to audio converter , इसमें बहोत सारी भाषा में आवाज बना सकते है , इसको उपयोग करने केलिए elevanlabs की वेबसाइट में जाना होगा , और आपको आवाज सेलेक्ट करके टेक्स्ट लिखना होगा , उसके बाद यह ai tool अपने आप ही आवाज बना देगा। ai voice generator hindi के बारे में आप इसकी वेबसाइट से पढ़ सकते है 

keyword intent

यह टूल कीवर्ड रिसर्च करके केलिए बहोत ही अच्छा है , यह टूल ai के द्वारा हमारे लिए अच्छे कीवर्ड देता है , आप अपनी वेबसाइट केलिए keyword research tool की तलाश कर रहे है तो यह सबसे अच्छा टूल है , इसको उपयोग करने केलिए सर्च करिये keyword intent जिसके बाद आप इसकी वेबसाइट में जाके अपना कीवर्ड रिसर्च कर सकते है। 

jasper

यह टूल भी सबसे अच्छा माना जाता है , यह टूल भी कंटेंट लिखके देता है , आप ब्लॉग लिख रहे है या आप कंटेंट लिख रहे है तो यह टूल आपको मदद करेगा , यह टूल ऐआई के द्वारा हमारे लिए केटंट राइटिंग का काम करता है , इसको कुछ लिमिट तक उपयोग कर सकते है उसके बाद यह पेड वर्सन यानि की इसके लिए आपको पैसा देना पड़ेगा  

Google Bard

यह गूगल द्वारा बनाया गया ai tool है जो Chat gpt जैसा ही काम करता है , लेकिन chat gpt सिर्फ 2021 तक का ही डेटा की जानकारी देता है , जब की गूगल बार्ड हमे वर्तमान समय की जानकारी देता है , इसमें आप कुछ भी पूछेंगे गूगल बार्ड हमे इसका जवाब देगा , यह बहोत ही अच्छा टूल है , इसको उपयोग करने केलिए सर्च करिये गूगल बार्ड और उसके बाद आप उपयोग कर सकते है 

एआई टूल्स का उपयोग क्या है?

कम समय में ज्यादा जानकरी देने के कारन , इसका उपयोग बहोत ही ज्यादा और हर क्षेत्र में होता है , और हमारा काम आसान हो जाता है तो जानते है की How to use Artificial Intelligence (AI) tools in Hindi  बारे में जानकारी लेते है 

Healthcare

बहोत ही जरुरी क्षेत्र अगर कोई है तो वह healthcare है क्योकि इसकी हमे ज्यादा जरुरत है , तो ai tools का उपयोग इस क्षैत्र में बहोत ही हो रहा है , इसे हमे बहोत ही ज्यादा फायदा मिल रहा है , ऐसे ai tools से हम ज्यादा आसानी से इलाज कर सकते है , हम रिपोर्ट्स को समज सकते है और इसका विश्लेषण कर सकते है जिसे समय की बचत होती है। medical advice और अन्य मदद से हमे बहोत फायदा होता है।

Finance

सबसे ज्यादा उपयोग इसी क्षेत्र में होने लगा है , क्योकि इसमें ai tools इस क्षेत्र में predictions देता है जिसे हम investment और finance सबंधित प्रश्न का उत्तर आसानी से मिल सकता है , थोड़े आसान भाषा में समझते है यह ai tools आने वाले trends को market data से analysis करके हमे सही advice देता है की हमे कहा और कब इन्वेस्टमेंट करना है। अभी ai tools for business केलिए उपयोग केलिए बहोत जरुरी है। आपको Best AI tools for small businesses in Hindi में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इनके बारे में और जान सकते है 

Marketing

कोई भी बिज़नेस केलिए सबसे जरुरी है मार्केटिंग और इसे आसान बनाता है ai marketing tools जो हमे सही audience और targeting audience की सही जानकारी देता है जिसे हम आसानी से सही लोगो तक पहुंच सकते है। आप डिजिटल मार्केटिंग कर रहे है तो ai tools बहोत काम आ सकता है। 

उदाहरण केलिए अगर हमे facebook ads के द्वारा कोई campaign चलाना है तो ai tool हमे सही targeting देता है जिसे हमे बहोत फायदा मिलता है। कुछ ai tools affiliate programs केलिए भी उपयोग होते है और ai tools for video editing केलिए भी उपयोग होते है। इसके आलावा आपको ai tools list देखना है की कोनसे ai tools आप केलिए बहोत कामके होंगे।

ai chatbot integration क्या है ?

इसका मतलब है आपके बिज़नेस के सभी प्लेटफार्म को एक साथ जोड़ना और उसमे चैटबॉट को जोड़ना जिसे वह चैटबॉट आपके सभी प्लेटफार्म पर आने वाले ग्राहकों से बात कर सके , इसे फायदा यह होगा की आप सभी ग्राहकों को सही जवाब दे सकेंगे , और आप  सभी प्लेटफार्म पर ग्राहकों को बिज़नेस के बारे में जानकरी दे सकते है , यह ai chatbot integration के बारे और जानकरी लेने केलिए आप हमारा और आर्टिक्ल पढ़ सकते है 

Read More : Is Machine Learning Right for Your Business? Find Out Now!

निष्कर्ष 

ai tools machine learning algorithm के द्वारा चलते है और ऐसे टूल्स हमारे जीवन को आसान बना देते है , कुछ समय से इस क्षेत्र में बहोत सारे ऐसे टूल्स लॉन्च हुए है जिसे हमे फायदा मिला है , जैसे chatGPT ( openai text generator )  जो हमे सभी प्रकार के काम को आसान बनाने केलिए मदद करता है।

इसके बाद BharatGPT जिसे आप कोई भी भारतीय भाषा में उपयोग कर सकते है ,अगर आपको नहीं पता की BharatGPT kya hai तो हमारा वह आर्टिकल जरूर पढ़िए।और अभी trending में ai pictures generator बहोत ही लोग उपयोग कर रहे है , जिसमे आप ai image generator from image कर सकते है। माइक्रोसॉफ्ट ने microsoft orca नाम से ai model लॉन्च किया है इसे GTP 4 तकनीक से काम करेगा , यह सबसे अच्छा ai model साबित हो सकता है। 

जैसे जैसे इस टेक्नोलॉजी के बारे में लोग सिख रहे है वैसे ही नए नए ai tools आ रहे है तो हमे इसके उपयोग करके हमे हमारा काम आसान बना लेंना चाहिए। ai tools kya hai में इतना ही , इसके बारे में और सिखने केलिए हमारे और आर्टिकल जरूर पढ़िए ,धन्यवाद, जय हिन्द

FAQ 

एआई टूल्स क्या हैं?

यह ऐसे टूल्स होते है जो machine learning algorithms के उपयोग करके डेटा का विश्लेषण करता है और हमे उसी डेटा के अनुसार जवाब देता है जिसे हमारा काम आसान हो जाता है।

सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले एआई टूल्स कौन से हैं?

इन सभी टूल्स का उपयोग उसके प्रकार और किस काम केलिए उपयोग किया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा अच्छे और ज्यादा उपयोग किये जाने वाले टूल्स Jasper , chat gpt , और bard है

सबसे शक्तिशाली एआई टूल कौन सा है?

इन सभी एआई टूल में सबसे ज्यादा शक्तिशाली GTP 3 है जो ओपन एआई द्वारा बनाया गया है

क्या एआई टूल मुफ़्त हैं?

सभी प्रकार के टूल मुफ्त नहीं होते कुछ पेड होते है जिसे हम कुछ हद तक उपयोग कर सकते है , और कुछ फ्री होते है

कौन सा एआई टूल इमेज बना सकता है

इमेज जनरेटेड टूल्स बहोत है जिसमे से Midjourney जैसे टूल्स बहोत ही प्रख्यात है , और इसमें Jasper Art जैसे टूल भी इमेज बना सकता है

Leave a Comment