Bluehost से शुरू करें अपनी ब्लॉगिंग जर्नी

5/5 - (1 vote)

स्वागत है आज के खास bluehost के इस खास लेख में , अगर आप website चला रहे है तो आपको पता होगा की आपको hosting को खरीदना पड़ता है लेकिन कभी कभी हम बिना समजे कोई भी hosting खरीद लेते है और फिर हमे पछतावा होता है क्योकि गलत होस्टिंग से हमारी वेबसाइट को चलने में परेशानी होती है तो इसके लिए हम आपके लिए सबसे अच्छी hosting company के बारे में आज बताएँगे जिसे आप को बहोत फायदा होगा।

What is Bluehost Hosting?

जब आप अपनी वेबसाइट केलिए वेब होस्टिंग खरदते समय आपके पास बहोत कंपनी होगी और हम सोचेंगे की कोनसी हमारे लिए सही है , कोई होस्टिंग कंपनी सालो से बहोत ही प्रख्यात होती है और कुछ नयी कंपनी होती है , उसमे से ब्लूहोस्ट की स्थापना 2003 में हुए थी ,  यानि की यह कंपनी बहोत ही जानी मानी और पुरानी है। ब्लूहोस्ट का नाम best domain and hosting provider में आता है क्योकि इसमें आपको इसमें होस्टिंग के साथ free domain भी मिलेगा। 

इस होस्टिंग best hosting provider in india में शामिल है मतलब की इसको भारत में ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है। इस होस्टिंग में shared hosting , VPS hosting , dedicated hosting  और wordpress hosting यहाँ से आप खरीद सकते है। इस आर्टिकल में हम सीखेंगे ब्लूहोस्ट होस्टिंग के बारे में उसके बाद आप इसे ख़रीद सकते है। 

आजके इस Bluehost hosting review में हम आपको सभी बाटे बताएँगे जिसे आप को यह होस्टिंग क्यों लेना चाहिए और कोनसी होस्टिंग लेनी चाहिए इसका आपको पता चल जायेगा , यह ब्लूहोस्ट होस्टिंग खुद वर्डप्रेस द्वारा recommended है इसी बात पर हम कह सकते है की इसका बहोत ही ज्यादा लोग उपयोग करते है।

आपको कोनसी होस्टिंग को खरदना चाहिए उसपर आपको बहोत शांति से सोच समझकर खरीदना चाहिए , आपको सभी होस्टिंग के hosting plan तो देखने ही होंगे लेकिन कोनसी होस्टिंग कंपनी आपको क्या सर्विस देती है उसको देखने के बाद आपको खरदना चाहिए।

ब्लूहोस्ट जैसी अच्छी कंपनी को पसंद करके आप अपनी वेबसाइट का भविष्य अच्छा बनाते है क्योकि इसके दुनिया की सबसे अच्छी सर्विस मिलती है जो अगर वास्तव में बहोत ही महंगी है। bluehost review in hindi में अब जानते है कुछ bluehost pricing के बारे में और bluehost hosting plans के बारे में उसके बाद आपको क्यों इस hosting को purchase करना चाहिए उस पर बात करेंगे।

hosting plans in Bluehost

आप सोच रहे है की आपको अपनी वेबसाइट केलिए सबसे अच्छा hosting plan खरीदना है तो हम आपके लिए लाये है ब्लूहोस्ट के कुछ प्लान जिसको आप अपनी वेबसाइट की जरुरत के हिसाब से खरीद सकते है।

क्योकि यह सभी web hosting plan अलग अलग प्रकार की वेबसाइट और जरुरत के हिसाब से दिए गए है , और हां price देखके सोच मत लेना की ये तो बहोत महंगे है क्योकि हम आपको इस आर्टिकल में सिखाएंगे की कैसे आपको बिलकुल ही सस्ते में कैसे खरीद सकते है। तो पहले ऊके प्लान देख लीजिये उसके बाद हम आपके लिए bluehost coupon और bluehost hosting discount की जानकारी देंगे उसे आप आसानी से कम पैसे में खरीद सकते है। 

shared hosting plan

होस्टिंग के सबसे सस्ते प्लान में सबसे अच्छा और सस्ता प्लान आता है bluehost shared hosting , यह सबसे ज्यादा वर्डप्रेस वेबसाइट केलिए ब्लॉगिंग केलिए होता है , और ज्यादातर लोग इसी प्लान को खरदते है इसमें आपको कम पैसे में ज्यादा सर्विस मिलती है।

bluehost hosting review

ऊपर दिए गए bluehost hosting plans india में अलग अलग तीन प्रकार के प्लान है जिसमे से एक आप आपकी जरुरत के हिसाब से खरीद सकते है सबसे ज्यादा ख़रीदा जाने वाला प्लान शायद basic ही है क्योकि इसको ज्यादातर जो लोग ब्लॉगिंग से जुड़े हुए है।

बबसे सस्ता प्लान small business केलिए सबसे अच्छा मना जाता है अगर आप अपने business केलिए वेबसाइट बना रहे है तो आपको bluehost basic plan को खरीदना चाहिए। इसमें आप अपनी एक वेबसाइट को चला सकते है वहा अगर आप bluehost plus और bluehost pro  को खरदते है तो आपको आप अनलिमिटेड वेबसाइट को इस होस्टिंग के साथ जोड़ सकते है।

सबसे बड़ी बात जो हमे प्लान खरदते समय उसकी storage को देखना होता है कोनसा प्लान हमे ज्यादा storage देता है , जितनी ज्यादा आप स्टोरेज कैपेसिटी रखेंगे आपकी वेबसाइट उतनी ज्यादा फ़ास्ट चलेगी।

अगर बात करे ssd storage की तो basic में सिर्फ आप 50 GB तक ही store कर सकते है लेकिन आप दूसरे प्लान खरीदेंगे तो आप unlimited hosting storage से आप अपनी वेबसाइट को बहोत ही फ़ास्ट चला सकेंगे। सबसे ज्यादा फायदा आपको bluehost plus plan में होगा इसमें आपको unlimited website को आप इस होस्टिंग से जोड़ सकते है और आपको Free domain भी मीलेगा।

आप blogging और आप best hosting for wordpress की तलाश में है तो आप bluehost web hosting को purchase करे तो आप हमे संपर्क करिए  आपको बहोत ही सस्ते पैसा में एक साल केलिए होस्टिंग मिल  जाएँगी और bluehost coupon code के साथ। 

11352

Dedicated Hosting Plans

इस होस्टिंग प्लान ज्यादातर बड़ी कंपनी द्वारा ख़रीदा जाता है क्योकि इसमें पूरा एक सर्वर को आपकी वेबसाइट केलिए दिया जाता है , जिसे आपकी वेबसाइट बहोत ही जल्दी load होंगी , कभी कभी बड़ी वेबसाइट में ज्यादा ट्रैफिक आता है तो उसके लिए हम shared hosting का उपयोग नहीं कर सकते , क्योकि उसे हमारी वेबसाइट अच्छे से नहीं चलेगी , जिसके लिए dedicated hosting को ख़रीदा जाता है।

VPS hosting plans

vps hosting का मतलब Virtual Private Server , जिमे dedicated hosting जैसे ही एक अलग virtual server को आपको दिया जाता है , ये dedicated hosting से सस्ता है , इसे अगर आसान भाषा में समजे तो आप इसको आपका private server भी समज सकते है।

हमने dedicated hosting और vps hosting के plans के बारे में detail में नहीं बात करेंगे क्योकि उसके प्लान हमारे लिए नहीं है , क्योकि हम ज्यादातर अपनी वेबसाइट केलिए चलाने केलिए एक best hosting को ढूंढते है क्योकि हमे उसी होस्टिंग प्लान को खरीदना चाहिए जो हमारे budget में हो।

Features of Bluehost Hosting

आप ब्लूहोस्ट के साथ अपनी वेबसाइट जोड़ना चाहते है तो आपको पहले उनके फायदे क्या होंगे उसे जान लीजिये उसके बाद अगर आपको पसंद आये तो आप उसे bluehost discount में खरीद सकते है। ब्लूहोस्ट होस्टिंग के फायदे से समझते है आपको क्यों इस होस्टिंग को खरीदना चाहिए। bluehost hosting features में हम कुछ बेहतरीन बाते जानेंगे। 

ssd storage

इसमें आपको सबसे ज्यादा स्टोरेज मिलता है , यानि की आपकी वेबसाइट का डेटा कितना भी हो आपकी वेबसाइट बहोत ही फ़ास्ट चलेगी , इसमें अगर आप basic plan खरीदते है तो आपको 50 GB SSD storage मिलेगा ,लेकिन आप bluehost plus plan को खरीदेंगे तो आपको unlimited ssd storage मिलेगा।  जिसे आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाएँगी और आप की गूगल में रैंकिंग भी बढ़ जाएँगी क्योकि google सबसे पहले वेबसाइट की स्पीड देखता है।

SSL certificate

सबसे ज्यादा जरुरी SSL certificate आपको free में मिलेगा , जिसे आपकी वेबसाइट की security बढ़ जाएँगी , अगर आप कोई वेबसाइट चला रहे है तो आपको पता होगा की हमे हमारी वेबसाइट को बहोत की सुरक्षा देनी पड़ती है क्योकि हम इंटरनेट से जुड़े हुए है

24/7  Support

हम जब वेबसाइट और होस्टिंग का उपयोग करते है तो कभी न कभी कुछ परेशानी का सामना करना पड़ता है उसके लिए अगर कोई हमे सही समय पर मदद करे तो हम जल्द उस परेशानी को दूर कर सकते है , bluehost हमे 24/7 का कस्टमर सपोर्ट देती है , यानि की आपको कभी आपको मदद चाहिए तो bluehost customer care हमारी मदद करेगा , इसलिए ज्यादातर लोग ब्लूहोस्ट खरीदते है क्योकि इसमें हमे ज्यादा फायदा मिलता है।

आप इनसे call कर सकते है और आप ईमेल से भी अपनी परेशानी को कह सकते है , लेकिन सबसे ज्यादा अच्छा यह है की आप chat की मदद से आप अपनी प्रोब्लेम्स को कह कर , इसका solution ला सकते है , तो आपको अगर अच्छी कस्टमर सर्विस देने वाली कोई सर्विस चाहिए तो आपको bluehost ही खरीदना चाहिए।

Free Domain

यह होस्टिंग आपको फ्री डोमेन देती है मतलब की आपको एक साल केलिए आपको free में डोमेन दिया जायेगा , जिसको अगर आप खरदने जायेंगे तो 500 रुपये से लेके बहोत महंगे मिलते है , तो आपको होस्टिंग के साथ मुफ्त मिल जायेगा , आप कोई भी डोमेन ले सकते है , आपको अपना डोमेन नाम सोच कर रखना है और आप जब ब्लूहोस्ट होस्टिंग खरीदेंगे तब आपको मिल जायेगा।

Money Back Guarantee

होस्टिंग अगर किसी को पसंद नहीं आता तो bluehost हमे money back Guarantee देता है , मतलब की अगर आपको bluehost की hosting पसंद नहीं आयी तो आपका पैसा वापस मिल जायेगा , आपको 30 दिनों मिलेंगे अगर उन 30 दिनों में आपको पसंद नहीं आया तो आपका पैसा आपको मिल जायेगा , इस सबसे अच्छा है क्योकि कभी कभी हम वेबसाइट चला नै सकते और आपको अब होस्टिंग भी नहीं चाहिए तो ब्लूहोस्ट आपको निराश नहीं होने देगा।

WordPress Website Migration

अगर आप वर्डप्रेस में अपनी वेबसाइट चला रहे है और आप किसी और वेबसाइट का सारा डेटा आप दूसरी वेबसाइट में ले जाना चाहते है और उसको आप bluehost hosting के server के साथ जोड़ना चाहते है तो आप इसे फ्री में कर सकेंगे। कभी कभी हमे हमारी अलग वेबसाइट को एक ही जगह लानी पड़ती है लेकिन उसके लिए कुछ charges होते है लेकिन website migration से आप फ्री में कर सकते है।

Benefits of Bluehost Hosting

हमने Bluehost के बारे में जान लिया लेकिन इसे समझने केलिए इसके फायदे जान लेना बहोत ही जरुरी है उसके बाद आप इसे खरीद सकते है तो हम कुछ Bluehost benefits के बारे में जानते है। 

  • इसका सबसे अच्छा फायदा यह है की यह सबसे आसान है आप इसके cpanel को आसानी से समज सकते है आपको कुछ नहीं आता तब भी आप कुछ ही समय में आप एक्सपर्ट बन सकते है।
  • सबसे जरुरी है price , इसकी bluehost hosting price बहोत ही सस्ती है।
  • आप अगर bluehost से hosting purchase करते है तो आपको अपनी वेबसाइट में ज्यादा security मिलेगी ,मतलब की आपका डेटा सुरक्षित रहेंगे।
  • आप ईमेल अपनी वेवेबसाइट केलिए बना सकते है यानि की एक personal ईमेल की जगह आप अपनी वेबसाइट केलिए प्रोफेशनल ईमेल बना सकते है। 
  • आपकी domain privacy रखी जाएगी जिसे आपका डोमेन की निजी जानकारी दूसरे लोगो के पास नहीं जाती।  
  • आप best hosting affiliate program यानि की bluehost के affiliate program में हिस्सा लेके आप कमीशन से पैसा कमा सकते है। 
  • आप best hosting websites for small business के लिए होस्टिंग को खरदना चाहते है तो आप आपको दूसरे होस्टिंग से ज्यादा फायदा मिलता है।  क्योकि इसमें ज्यादा सर्विस मिलती है और आप ज्यादा स्टोरेज का उपयोग क्र सकेंगे। 

निष्कर्ष

हमने सीखा की bluehost hosting kya hai और उसमे हमे क्या मिलता है , अगर आप blogging start करना चाहते है तो आपको blue hosthost का shared hosting का प्लान खरदना चाहिए।

आप हमारी लिंक से खरीदेंगे तो आपको 70% से ज्यादा का फायदा होगा , हमारी लिंक से खरीदने के बाद आप हमे contact कीजिये हम आपको कुछ ऐसे plugin देंगे जो आपको जल्द सफल बना देंगे ,अगर आप ने हमारा hosting in hindi आर्टिकल नहीं पढ़ा तो जरूर पढ़िए उसमे हमने आपको कोनसा होस्टिंग सबसे अच्छा है उसके बारे में समजाया है।

हमारे अन्य आर्टिकल में हमने फ्री होस्टिंग के बारे में भी बताया है अगर आप सोच रहे की अभी आपको पैसा नहीं खर्च करना तो आप googiehost का होस्टिंग मुफ्त में खरीद सकते है , उसके बाद अगर आप ज्यादा सफल होना चाहते है तो आप कोई भी paid hosting खरीद सकते है। bluehost review के इस खास आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे जरूर बताये ताकि हम कोई सुधार करना होगा तो आपके सुजावो से करेंगे।

bluehost hosting comparison की बात करे तो आज के समय best hosting company in india में hostinger जैसी कंपनी है जो ब्लूहोस्ट जैसी ही सर्विस देती है और अन्य कुछ कंपनी ब्लूहोस्ट के जैसी ही प्राइस में अपने होस्टिंग सर्विस बेचती है। 

FAQ

क्या ब्लूहोस्ट ब्लॉगिंग के लिए अच्छा है?

ब्लॉगिंग वेबसाइट केलिए सबसे अच्छी होस्टिंग ब्लूहोस्ट को माना जाता है क्योकि इसमें बहोत ही फ़ास्ट और सुरक्षित सर्विस मिलती है और सबसे अच्छी बात यह है की यह बहोत ही सस्ती होस्टिंग है , लेकिन आप अगर मुफ्त होस्टिंग को खरदना चाहते है तो आपको googiehost को खरदना चाहिए।
ब्लॉगिंग में आप अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आपको थोड़े पैसा भले देने पड़े लेकिन bluehost जैसी होस्टिंग ही खरीदना चाहिए।

ब्लूहोस्ट सस्ता है?

बात करे अच्छे होस्टिंग कंपनी तो ब्लूहोस्ट सबसे अच्छी होस्टिंग मानी जाती है , और आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते है तो आपके budget price में आपको मिल जायेगा। ब्लूहोस्ट की महीने के चार्ज बहोत ही सस्ते है और अगर आप एक साल केलिए खरदते है तो आपको 70 % तक का discount मिल जायेगा।

Leave a Comment