वेब होस्टिंग क्या है? आसान भाषा में समझें

स्वागत है आपका इस Hosting in Hindi के इस खास आर्टिकल में आज हम सीखेंगे की होस्टिंग क्या है ? और अगर आप वेबसाइट केलिए सोच रहे है की कोनसी होस्टिंग आपके लिए सही रहेगी तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप आसानी से सही होस्टिंग को पसंद कर पाएंगे , or अगर आप blogger है और आपके पास कोई वेबसाइट है तो आपको पता होगा की हमारी वेबसाइट केलिए एक होस्टिंग की जरुरत पड़ती है उसके बिना हमारी वेबसाइट नहीं चल सकती।

आज के इस लेख का मुख्य कारन है की आप सही जानकारी लेकर सही web hosting को ख़रीदे क्योकि गलत hosting आपकी webisite को ख़राब कर देगा , इसलिए आज हम Best Web Hosting in Hindi के इस खास लेख में सही जानकारी देंगे तो जुड़े रहिये और सीखिए सही जानकारी।

web hosting क्या है ? ( hosting in hindi )

होस्टिंग एक storage है जहा पर आपकी वेबसाइट के सारे डेटा और फाइल्स को रखा जाता है यानि की एक web server की तरह , आप कही से भी वेबसाइट को चला सकते है इसका मुख्य कारन है वेब होस्टिंग क्योकि internet में वेबसाइट को चलने केलिए कोई प्लेटफार्म चाहिए तो hosting आपकी वेबसाइट को चलाने केलिए एक प्लेटफार्म है।

आप एक blogger है तो आप हररोज आर्टिकल लिखते होंगे तो इन सब आर्टिकल को वेबसाइट कहा रखेंगी ? जवाब है वेब होस्टिंग पर , क्योकि इतना सारा डेटा अगर सर्वर पर नहीं होगा तो आपकी वेबसाइट में लोग आएंगे ही नहीं उसे कुछ दिखेगा ही नहीं , तो वेबसाइट केलिए सबसे जरुरी कोई है तो वह web hosting है।

होस्टिंग आपके डेटा को हमेशा अपने web server पर save करके रखता है जिसे जब भी कोई आपकी वेबसाइट को सर्च करेगा आप की वेबसाइट उस यूजर को दिखेंगी और अगर आप blogger है तो आपके सारे आर्टिकल भी दिखेंगे , और अगर आप shopping website चलाते है तो यूजर को सारे products दिखेंगे क्योकि आपका डेटा एक hosting पर सेव था।

यह सेवा बहोत सारि कंपनी चलाती है जिसका अलग अलग charge लेते है तो कोई free hosting भी है जो फ्री में होस्टिंग देती है लेकिन अगर आप blogger है और  या तो आप shopping website चला रहे है तो आपको कोई भी paid web hosting लेना चाहिए क्योकि कुछ पैसा देके आप ज्यादा अच्छी सर्विस ले सकते है।

cheap web hosting with free domain आज हर कोई देता है इसलिए free hosting से ज्यादा अच्छा है की हम कोई अच्छी hosting purchase करे। 

web Hosting कहा से ख़रीदे ?

हमने समजा की वेब होस्टिंग क्या होती है लेकिन जब आपको अपनी वेबसाइट केलिए hosting खरीदनी होगी तब आप कोनसी होस्टिंग खरीदेंगे ? तो इसके लिए हम आज ऐसी कुछ best web hosting for students के बारे में बताएँगे क्योकि अगर हम नए है तो हमारे पास पैसा कम होता है तो इसलिए हम आज best cloud hosting और free website hosting के बारे में बताएँगे और आपको कोनसी होस्टिंग लेनी चाहिए यह भी बताएँगे।

hostinger

अगर हम hosting में कहे की सबसे अच्छी कंपनी कोनसी है तो नाम आता है hostinger का क्योकि यह कंपनी सबसे कम पैसे में ज्यादा सर्विस देती है , जितनी भी india’s famous blogger है वह सभी ज्यादातर hostinger web hosting का ही उपयोग करते है क्योकि यह दुनिया में सबसे ज्यादा भरोसेमंद और सबसे सस्ती होस्टिंग मानी जाती है।

अगर आप blogging में नए है और आपको कुछ जानकारी नहीं है तो आप एक बार hostinger reviews जरूर पढ़े क्योकि इसको ज्यादातर नए लोग ज्यादा भरोसा करते है इसका कारन यह है की इसमें hostinger money back guarantee मिलती है जिसमे आप 30 दिनों में अगर आपको पसंद नहीं आयी तो आपको पैसा वापस मिल जायेगा। अगर कोई bitcoin केलिए होस्टिंग चाहिए तो Best Bitcoin Web Hosting में पहला नाम hostinger का आता है। 

इसका बड़ा फायदा है की आपको इसमें hostinger free domain मिलेगा मतलब की आपको free domain मिलेगा जिसे आपको अलग से domain name खरीदने की जरुरत नहीं होंगी। अगर आपको फ्री में डोमेन नाम कैसे प्राप्त करें? के बारे में और जानना है तो हमारे आर्टिकल जरूर पढ़िए। अगर आप दूसरे hosting company से खरीदते है तो आपको अलग से whois domain खरीदना होगा। होस्टिगेर cheapest hosting for wordpress है। 

अगर आप hostinger वेब hosting खरीदते है तो आपको क्या फायदा होगा और आपको क्यों खरीदना चाहिए इसके बारे में जानकारी लेते है। 

  • hostinger वेब होस्टिंग में आप एक साथ 100 website को एक ही hosting से जोड़ सकते है।
  • आपको 100 GB SSD storage मिलेगा जिसे आपकी वेबसाइट बहोत ही फ़ास्ट load होगी।
  • वेबसाइट के सारे डेटा का backup हर week में आपको फ्री में मिलेगा।
  • अगर कोई परेशानी आपको आएंगी तो hostinger की टीम आपको मदद करेगी।
  • webmail hostinger से आप अपनी वेबसाइट केलिए email बना सकते है।
  • Free SSL certificate आपको hostinger के इस होस्टिंग से मिलेगा।
  • आपको अन्य होस्टिंग कंपनी से सस्ता होस्टिंग खरीद सकेंगे क्योकि hostinger black friday जैसे hostinger offer से आपको बहोत फायदा होता है आपको  hostinger coupon code मिलेगा जिसे आप 70% तक पैसा बचा सकते है।

आप hostinger में पहली बार खरीदते है तो आपको free domain मिलेगा और hosting आपको पसंद नहीं आया तो आप आसानी से अपने पैसे वापस ले सकते है। मेरा अनुभव से कहु तो आपको hostinger ही खरीदना चाहिए क्योकि यह सफल blogger यही खरदते है। hostinger se hosting kaise kharide अगर आपको नहीं पता तो आप हमारे आर्टिकल पढ़ सकते है। 

निचे दिए गए लिंक से आप होस्टिंगर को डिस्काउंट में खरीद सकते है जिसमे आपको hostinger coupon code 2023 मिल जायेगा। 

claim your Hostinger hosting discount 

GoogieHost web hosting

अगर आप नए है और आप यदि विधार्थी है तो आपको चलिए सीखते है फ्री डोमेन और फ्री होस्टिंग कैसे प्राप्त करें? यह सीखना बहोत जरुरी है आपके लिए free hosting बहोत जरुरी है , तो यह googiehost free hosting आपको web hosting free दे रही है , सबसे अच्छी बात यह है की भारत की कंपनी है इसीलिए हमे इसे ज्यादा support करना चाहिए। googiehost review की बात करे तो सबसे अच्छे review मिले है , खास googiehost की कस्टमर सर्विस सबसे अच्छी मिलती है।  

अगर बात करे की best free hosting in india तो सबसे पहला नाम googiehost का आता है क्योकि भारत में पहली ऐसी कंपनी है जो फ्री में होस्टिंग दे रही है।

इसकी शरुआत 2014 में हुयी थी , rajesh chauhan इस कंपनी के संस्थापक है उन्होंने कम समय में बहोत अच्छी होस्टिंग कंपनी की शरुवात करी है , इनकी इस free web hosting से बहोत सारे नये ब्लॉगर आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते है।  चलिए जानते है कुछ अच्छी बाटे जिसके बाद आप भी इस होस्टिंग की तारीफ करेंगे। 

  • googiehost में आपको NVMe SSD Based Web Hosting मिलेगा जिसे आपकी वेबसाइट लोड कम होगी।
  • आपको encrypt ssl certificate मिलेगा जिसे ज्यादा security के साथ आपकी website को चला सकेंगे।
  • आसानी से आप cpanel का उपयोग कर पाएंगे
  • आप googiehost nameservers को आसानी से अपनी वेबसाइट से जोड़ सकते है। 
  • अगर आप अपनी वेबसाइट में sub domain का  उपयोग करना चाहते है तो आप free में कर सकेंगे।
  • सबसे अच्छी बात यह है की यह भारत की कंपनी है जिसे आप आसानी के आपकी परेशानी को solve करा सकते है।
  • sitepad website builder से आप अपनी नई वेबसाइट को बना सकते है।
  • free hosting है लेकिन आपको महंगे होस्टिंग जैसे LiteSpeed server मिलेगा।

भारतीय की यह होस्टिंग कंपनी का हमे जरूर सहयोग करना चाहिए क्योकि इतनी अच्छी सर्विस शायद ही कोई देगा तो आप सोच रहे है की आप एक free web hosting को खरीदना है तो आप निचे दिए गयी लिंक से खरीद सकते है।

claim your Free hosting 

bluehost hosting

बात करते है सबसे बेहतरीन होस्टिंग कंपनी के बारे में जिसके चर्चे हर जगह है , bluehost एक बहोत ही प्रख्यात वेब  होस्टिंग कंपनी है इसके लाखो में यूजर है यानि की सबसे ज्यादा उपयोग लोग ब्लूहोस्ट का ही करते है।आपने किसी जगह  bluehost review देखे होंगे वह सब इस होस्टिंग की तारीफ ही करेंगे क्योकि यह सबसे आसान और अच्छी होस्टिंग है।

जो लोग wordpress का उपयोग करते है वह ज्यादातर इसी होस्टिंग की सलाह देंगे क्योकि bluehost wordpress hosting केलिए बहोत अच्छी है। यह सबसे ज्यादा recommended होने वाला होस्टिंग है। हमने पहले सीखा की दूसरी होस्टिंग कंपनी एक साल तह free domain देती है वैसे ही bluehost भी एक साल केलिए मुफ्त डोमेन देती है और bluehost money back guarantee भी मिलती है।

अब जानते है इस होस्टिंग में bluehost web hosting में क्या आपको फायदा होगा और कुछ ऐसी जानकारी जो आप को खरीदने से पहले जान लेनी चाहिए। 

  • सबसे ज्यादा अच्छा सपोर्ट यानि की कभी जरूरत पड़ी तो कंपनी आपके साथ रहेंगी आपकी मदद करेंगी।
  • सबसे अच्छा Free ssl certificate आपको होस्टिंग में मिलेगा।
  • आपको मिलेगा bluehost website builder जिसमे आप अपनी वेबसाइट बना सकते है।
  • 30 दिनों में आपको bluehost पसंद नहीं आया तो पैसा वापस मिलेगा।
  • bluehost cpanel को आप आसानी से उपयोग कर सकेंगे।

अगर आपकी वेबसाइट में लाखो का ट्रैफिक आने वाला है तो आपके लिए bluehost सबसे अच्छा होस्टिंग है और आप ecommerce hosting को खरीदना चाहते है तो best hosting for e commerce सिर्फ ब्लूहोस्ट है। क्योकि इसमें आपके ट्रैफिक को manage करने की क्षमता है। cheap wordpress hosting में भी इसी होस्टिंग का नाम आता है।

अगर आप wordpress hosting for students की तलाश में है तो आपको यही होस्टिंग को खरीदना चाहिए अगर पसंद नहीं आया तो आपका पैसा वापस मिल जायेगा लेकिन मेरा अनुभव है और हजारो लोगो के bluehost review से पता चलता है की यह सबसे अच्छा होस्टिंग है। best web hosting for beginners की सूचि में bluehost का नाम आता है। 

claim your Bluehost Hosting discount 

आप bluehost को खरीदना चाहते है तो आपको bluehost discount आसानी से मिल जायेगा क्योकि bluehost hosting coupon से आप बहोत ही कम पैसे में खरीद सकते है निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप सबसे सस्ते में होस्टिंग खरीद  है। hosting kya hai in hindi ( What is Hosting in Hindi ) में अब सीखते है इसके प्रकार के बारे में। 

वेब होस्टिंग के प्रकार क्या है ? ( types of web hosting )

अब जानते है की web hosting के कितने प्रकार होते है क्योकि बारीकी से समझने केलिए हमे सबसे पहले होस्टिंग के प्रकार को समझना पड़ेगा तो चलिए जानते है different types of web hosting के बारे में। आप ने होस्टिंग का नाम सुना होगा लेकिन उनके चार प्रकार होते है यह नहीं जाना होगा क्योकि हम बारीकी से सीखते ही नहीं है इसीलिए हम कही ना कही बाकि लोगो से पीछे रह जाते है। जानते है वेब होस्टिंग के कुछ प्रकार के बारे में।

shared web hosting

Web Hosting
Web Hosting

जिस वेब होस्टिंग को लोगो के साथ share करके उपयोग किया जाता है उसे shared hosting कहते है इसमें बहोत सारी वेबसाइट को एक ही जगह पर रखा जाता है , मतलब की एक ही  जगह हजारो वेबसाइट का डेटा रखा जाता है उदाहरण से समजे तो आप कोई PG में रहते है और कोई कॉलेज की हॉस्टल में रहते है तो आपको सभी चीज़े शेयर करनी पड़ती है तो shared hosting में भी सभी वेबसाइट के साथ आपको होस्टिंग को शेयर करना पड़ता है।

अगर आप नए हो और सिख रहे है तो आपको shared hosting खरीदना चाहिए क्योकि यह सस्ती होती है और आपको आसानी से best shared web hosting आसानी से आपके budget price में मिल जाएगी। क्योकि आप नए है तो आपके पास पैसे नहीं होंगे और paid hosting नहीं खरीद सकते।

vps hosting

होस्टिंग का दूसरा प्रकार है virtual private server hosting यह सबसे अच्छी होस्टिंग है क्योकि इसमें आप को सबसे अच्छी hosting security मिलती है और अच्छी बात यह है की आपको इसको दुसरो के साथ शेयर नहीं करना पड़ेगा मतलब की यह सिर्फ आप उपयोग कर सकते है जिसे होगा यह की आप की वेबसाइट की स्पीड बहोड़ बढ़ जाएगी क्योकि shared hosting में सबसे साथ शेयर करना पड़ता था जिसे हमारी वेबसाइट स्पीड कम हो जाती थी।

इस vps hosting को उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को आसानी से गूगल रैंक करा सकते  इसे ज्यादा आसानी से आपकी वेबसाइट को यूजर चला सकेंगे और यूजर की security इसमें ज्यादा ख्याल रखा गया है।

लेकिन इस vps केलिए shared web hosting से ज्यादा पैसा देना पड़ेगा क्योकि ज्यादा अच्छी सर्विस आपको ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। लेकिन cheap vps hosting मार्किट में मौजूद है आप वहा से खरीद सकते है।

dedicated server hosting

dedicated web hosting सबसे मॅहगी होस्टिंग मानी जाती है क्योकि इसमें एक website केलिए पूरा server मिलता है क्योकि बड़ी बड़ी वेबसाइट को बड़ा स्टोरेज चाहिए होता है तो ज्यादा फ़ास्ट वेबसाइट इसलिए इसका उपयोग किया जाता है। इसका खास उपयोग shopping website में होता है क्योकि इसमें बहोत ही ज्यादा ट्रैफिक आता है और वेबसाइट स्पीड भी ज्यादा चाहिए होती है।

यह dedicated server india में खास भारत में बड़ी शॉपिंग वेबसाइट जैसे के Flipkart और अन्य shopping website उपयोग होता है। जितना ज्यादा पैसा है उतनी ही अच्छी सर्विस मिलती है इसलिए ही बड़ी कंपनी dedicated server का उपयोग करती है।

cloud hosting

क्लाउड होस्टिंग एक एक ऐसी होस्टिंग है जो आपकी website को हमेशा फ़ास्ट करेगा , क्योकि इसमें क्लाउड में आपका डेटा स्टोर रहता है और आपकी वेबसाइट की जरुरत के हिसाब से वह अलग अलग cloud server पर भेजेगा ,जहा पर ज्यादा स्पीड होगी वहा से आपकी वेबसाइट को चलाया जायेगा जिसे बहोत की ज्यादा ट्रैफिक भी आ जाये तो यह सर्वर इसे संभाल लेगा।

दूसरे web hosting से यह मेहेंगा होता है लेकिन इसकी सर्विस बहोत ही अच्छी होती है ,क्योकि यहाँ आपके website का server dawn कभी नहीं होता ,इसका उपयोग ज्यादातर ज्यादा website traffic वाले ही करते है क्योकि कभी कभी दूसरे सर्वर में server dawn हो जाता है तो इसलिए इसका उपयोग किया जाता है। hosting kya hota hai में अब सीखते है यह काम कैसे करती है। 

और पढ़िए : क्लाउड कंप्यूटिंग

होस्टिंग काम कैसे करती है ?

हमने सीखा की होस्टिंग क्या है और कोनसी होस्टिंग आपके लिए सही रहेगी लेकिन आपके मन में सवाल आएगा की how does web hosting work ,  हम जानते है की वेबसाइट को चलने केलिए internet चाहिए और लेकिन वेबसाइट के चलाने केलिए एक host की जरुरत होती है यानि की वेबसाइट का सारा डेटा इस होस्टिंग में सेव होता है।

और आसानी से समजिये आपकी साइट का सारा डेटा इस hosting पर सेव रहता है और जब कोई यूजर कुछ सर्च करता है तो आपके वेबसाइट से उस होस्टिंग के पास एक request जाती है और वही request का जवाब यूजर के पास यह होस्टिंग सर्वर भेजता है। 

FAQ

होस्टिंग क्यों महत्वपूर्ण है?

हमारी वेबसाइट केलिए होस्टिंग बहोत ही जरूरी है क्योकि इसके बिना वेबसाइट को चलाना मुश्किल है क्योकि वेबसाइट का सारा डेटा होस्टिंग के सर्वर पर सेव रहता है।

फ्री में डोमेन नाम कैसे प्राप्त करें?

फ्री में डोमेन नाम लेके केलिए कुछ वेबसाइट है जो आपको मुफ्त में एक साल केलिए डोमेन को देते है लेकिन उसके लिए आपको कोई भी होस्टिंग खरीदनी होगी , उसके बाद आपको एक साल केलिए फ्री होस्टिंग मिल जाएँगी।

सबसे अच्छी होस्टिंग कौन सी है?

सबसे अच्छी होस्टिंग होस्टिंगर को मना जाता है और दूसरे नंबर पर ब्लूहोस्ट होस्टिंग को माना जाता है , इसके बारे में और पढ़ने केलिए और इसको डिस्काउंट में खरदने केलिए हमारा पूरा ब्लॉग जरूर पढ़िए।

एक डोमेन नेम में कितना खर्चा आता है?

कोई भी डोमेन नेम की प्राइस उस डोमेन के ऊपर होती है जिसे अपने पसंद किया है कोई सिर्फ 500 रूपया से कम पैसे में भी आ जाता है तो कोई लाखो रूपया में आता है तो आप पर निर्भर है की आप कोनसे डोमेन को खरदना चाहते है।


डोमेन खरीदने के लिए कौन सी वेबसाइट अच्छी है?

डोमेन नेम को खरदने केलिए बहोत सारी वेबसाइट मौजूद है जिसमे godaddy और hostinger जैसी ववेबसाइट में बहोत ही सस्ते में आपको मिल जायेगा , आप सस्ते में डोमेन खरदना चाहते है तो हमारा पूरा ब्लॉग पढ़िए

Leave a Comment