एलन मस्क का नया आविष्कार: टेस्ला रोबोट जो बदल देगा दुनिया

Elon musk tesla robot : एलन मस्क हमेशा कुछ ऐसा करते है की दुनिया हमेशा उनके बारे में बात  रहती है , क्योकि एलोन हमेशा कुछ नया  लेके आते है , हाल में ही elon musk tesla robot लेके आये है ,दावा यह है की यह रोबोट दुनिया के बाकि हुमानोइड रोबोट से अलग और ज्यादा शक्तिशाली होगा। सन  2021 में एक कार्यक्रम में एलन मस्क ने कहा था की वह दुनिया का सबसे ज्यादा अच्छा और सबसे ज्यादा शक्तिशाली रोबोट बना रहे है। बाद में 2022 उन्हों ने एक कार्यक्रम में इनका optimus नाम का रोबोट सबको दिखाया था।

Elon musk tesla robot kya hai ( एलन मस्क टेस्ला रोबोट )

एलन मस्क को कोन नहीं जनता ? इन्होने एक हुमानोइड रोबोट यानि की मनुष्य के जैसा काम करने वाला रोबोट बनाया है ,आसान भाषा में कहु तो हमने राजनीकांतजी की मूवी देखि होंगी रोबोट नाम की जनका नाम चिट्टी था , तो उसी तरह एलोन ने भी असा ही एक रोबोट बनाया है elon musk robot name Optimus है.

उन्होंने एक कार्यक्रम में इस रोबोट को लॉन्च किया , और रोबोट का डेमो भी दिया इस डेमो में optimus robot ने सस्टेज पर चलकर दिखाया और कोई चीज़ को एक जगह से दूसरी जगह लेजाके दिखाया , बिलकुल इंसानो की तरह ,बाद में मस्क ने कहा की टेस्ला रोबोट हाल में टेस्ला की फैक्टरी में काम करेगा बाद में इसे लॉन्च किया जायेगा। माना जाता है की एलोन मस्क 2023 में पूरी तरह से दिनिया के सामने रखेंगे और लोगो को साबित करेंगे की इनका ai robot दुनिया से बेहतर है।

ह्यूमनॉइड रोबोट क्या कर सकता है ?

ह्यूमनॉइड रोबोट सबकुछ कर सकता है जो एक इंसान कर सकता है ,इतना ही नहीं बल्कि इंसानो ने सो गुना ज्यादा काम कर सकता है ,इसलिए भविष्य में इस तरीके रोबोट काफी मार्किट में आएंगे क्योकि अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इतना आगे बढ़ चूका है की हर कोई अपना खुदका रोबोट बना सकता है।

ह्यूमनॉइड रोबोट भविष्य में भारतीय सेना में शामिल हो सकता है , क्योकि यह इंसानो से बेहतर तरिके से समझता है और तुरंत जवाब देता है ,जिसे भारतीय सेना के जवान को काफी फायदा होगा , elon musk ai robot भी खतरनाक काम करने केलिए माहिर है इसी तरह हम भी अपना रोबोट बना सकते है।

humanoid robot की खासियत यह होती है की यह इंसानो की तरह समज सकता है ,मशीन समझने की भूल कभी मत करना ,यह आपके हावभाव को परख लेता है , आपका चेहरा पढ़ सकता है आपकी आवाज पहचान सकता है , आपको किसी भी सवाल का जवाब तुरंत दे सकता है,और काफी कुछ जो हमे भविष्य में पता चलेगा।

elon musk robot भविष्य में क्या क्या कर सकेंगे और 2023 में ;लॉन्च होने के बाद पता चलेगा,क्योकि elon musk बहोत ही अलग अलग प्रकार के व्यक्ति है जब भी लॉन्च करेंगे दुनिया को आचार्यचकित कर देंगे। 

टेस्ला कंपनी क्या करती है ?

अगर आप कार के शौखिन है तो अपने कभी ना कभी tesla का नाम सुना होगा , दरहसल टेस्ला काफी पुराणी कंपनी है और कार बनाती है , हाल में टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क है ,पहले यह टेस्ला कम्पनी कार ही बनाती थी बाद में अब रोबोट बनाने वाली है , एलोन के सीईओ बनने के बाद टेस्ला में काफी बदलाव हुए और टेस्ला ने काफी सफलता हासिल की थी , इसलिए अब इस कंपनी ने भविष्य के बारेमें सोच कर टेस्ला रोबोट बनाते का फैसला लिया है।

आपको लगा होगा की टेस्ला ही क्यों इतनी खास है ? तो जवाब है यह इलेक्ट्रिक कार बनाती है जो भविष्यमे सबसे ज्यादा लोगो की जरुरत होने वाली है

optimus robot की प्राइस कितनी होंगी ?

एक कार्यक्रम में एलोन ने बताया की tesla humanoid robot price तकरीबन भारतीय रूपया में 15 लाख से कम होंगी ,एलोन मस्क ने कहा की अभी इसकी फाइनल प्राइस तय नहीं की है लेकिन 2023 में मार्किट में उपलब्ध होंगे तभी इनकी प्राइस भी दुनिया को पता चल जायेगा ,हाल में optimus humanoid robot इनकी फैक्टरी में टेस्टिंग में है। tesla ai robot बहोत जल्द बनने वाला रोबोट बन सकता है क्योकि एलोन ने कम समय में tesla new robot बना लिया है।

टेस्ला रोबोट
टेस्ला रोबोट

एलन मस्क कौन है ?

शायद आपको पता होगा लेकिन चलो इनके बारे कुछ और बताते है इनका पूरा नाम एलन रिव मस्क है ,इनका जन्म सन 1971 में हुआ था , और आज यह इंसान दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है ,सबसे कम समय में इतनी सफलता शायद ही किसीको मिली होंगी ,एलन मस्क नाम हाल हर कोई जानता है।

यह ना सिर्फ टेस्ला बल्कि space X के मालिक है और सीईओ भी। यह ऐसी कम्पनी है जो अंतरिक्ष यात्रा कराती है ,इसी कारन से एलन मस्क को हर कोई जानता है। हाल में ही elon musk twitter को खरीद लिया है इसलिए हम दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग में आनेवाला ट्विटर भी अब मस्क के पास है।

एलन मस्क के पास कितने करोड़ रुपए हैं ?

दुनिया का सबसे आमिर व्यक्ति का नाम सुनते ही हम पहले मुकेश अंबानी और बिल गेट्स का नाम सुनते थे , लेकिन कुछ सालो से elon musk का नाम भी सुर्खियों में आ रहा है , क्या आपको पता है elon musk net worth कितनी है ?

अरे नहीं पता ? चलिए कोई बात नहीं।  हम ही बता देते है , elon musk के पास तकरीबन 17 लाख करोड़ रूपया है , जो हररोज बढ़ रहे है , Elon musk tesla robot आने के बाद इनकी नेट वर्थ और बढ़ जाएँगी असा अनुमान है , अभी जो हमने आंकड़ा कहा वह सिर्फ tesla cars के पैसे है जल्द ही tesla humanoid robot लॉन्च होने से जल्द दूसरे अमीर व्यक्ति को पीछे छोड़ देंगे।

निष्कर्ष

टेस्ला के यह रोबोट के बारे में बहोत कुछ है लेकिन जबतक ऑफिसियल लॉन्च नहीं होता पूरी जानकारी हम नहीं दे सकते , इस वेबसाइट में आपको बिलकुल सही जानकारी मिलेंगी , ताकि आप कुछ अच्छा सिख सको , आज के इस optimus robot के आर्टिक्ल में आज इतना ही , जल्द मिलेंगे कुछ और टेक्नोलॉजी के बारे में आर्टिकल लेके आएंगे। अगर आपको हमारा यह आर्टिक्ल अच्छा लगा तो हमारे अन्य लेख भी है वह पढ़ले ताकि आपको और जानकारी मिले।

जय हिन्द

FAQ

टेस्ला ने रोबोट कब बनाए थे?

सबसे पहले जॉर्ज सी देवोल ने शरुआत में रोबोट बनाये थे , लेकिन सफल नहीं हुए थे उसके बाद एलन मस्क द्वारा यह प्रयास किया गया उसमे उसे सफलता हासिल करि है

एलोन मस्क 1 दिन में कितना कमा लेते हैं?

एलन मस्क की एक दिन की कमाई २.७२ लाख करोड़ रुपये की मानी जाती है लेकिन यह बदलती रहती है लेकिन आपको इस से अंदाजा लग गया होगा की एलन मस्क कितना कमाते है

Leave a Comment